Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: निर्मोही मां की करतूत, नवजात शिशु को कुत्तों के बीच...

Singrauli News: निर्मोही मां की करतूत, नवजात शिशु को कुत्तों के बीच सड़क किनारे छोड़ हुई फरार

- Advertisement -

Singrauli News: सिंगरौली(Singaruli) में सड़क किनारे ग्रामीणों(the villagers) को एक बच्चा लावारिस हालत(Unclaimed condition) में मिला. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर राहगीरों और ग्रामीणों (the villagers) ने पुलिस(police) को सूचना दी. शिकायत पर पहुंची पुलिस (police) ने माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है (Singrauli Police Search Parents Of Newborn).

- Advertisement -

सिंगरौली 9 नवम्बर। जियावन थाना(Jiawan police station) क्षेत्र के जोगिनी गांव(Jogini village) में निर्मोही एक मॉ ने अपने नवजात शिशु (newborn baby) को सड़क के किनारे कुत्तों के बीच लावारिश अवस्था (Abandoned state) में छोड़कर मौके से फरार हो गयी। बच्चे को रोता देख ग्रामीणों (the villagers) ने इसकी सूचना जियावन थाना पुलिस(Jiawan police station) को दी। जहां जियावन थाना पुलिस(police) मौके से पहुंच नवजात शिशु(newborn baby) को अपने कब्जे में लेते हुए उपचार के लिए देवसर उप स्वास्थ्य केन्द्र (Deputy Health Centre) में भर्ती कराया है. Singrauli News

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जियावन थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव से टीआई कपूर त्रिपाठी को सूचना मिली की सड़क के किनारे एक नवजात शिशु लावारिश अवस्था में रोता-बिलखता पड़ा हुआ है। जिस पर तत्काल थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना किया। जहां मौके से पहुंची टीम ने नवजात शिशु को गोद में उठाकर स्थानीय लोगों से पहचान करायी। लेकिन शिशु की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। जिससे पुलिस ने शिशु को देवसर उप स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां शिशु का उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवजात शिशु के निर्मोही मॉ की खोजबीन में जुट गयी है. Singrauli News

बताया जा रहा है कि घटना 8 नवम्बर की रात्रि 11 बजे की है। नवजात के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे देखा और पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना डायल 100 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल में दी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिंगरौली जिले के देवसर थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन को मदद के लिए किया गया। डायल 112, 100 स्टाफ  ने घटना स्थल पर पहुँचकर नवजात शिशु को तत्काल डायल 112, 100 एफआरव्ही वाहन से ले जाकर उपचार हेतु देवसर अस्पताल मे भर्ती कराया गया. Singrauli News

यह भी पढ़े — Sherlyn Chopra ने खोली साजिद खान की पोल,रो-रोकर बोलीं- सलमान खान का हैं हाथ !

यह भी पढ़े — Navya Naveli : अफेयर्स-पीरियड्स-रिप्ड जींस व CM को ज़बाब देकर लाइमलाइट में रहीं Navya Naveli Nanda

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular