Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli news : सात हजार से अधिक महिलाओं को अभी तक नहीं...

Singrauli news : सात हजार से अधिक महिलाओं को अभी तक नहीं मिला उज्जवला योजना का लाभ, घर में फूंक रही चूल्हा

- Advertisement -

Singrauli news : सिंगरौली 3 दिसम्बर। जिले में उज्जवला 2.0 के तहत 29500 गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ दिये जाने का लक्ष्य मिला था, किन्तु अभी भी 7 हजार से अधिक महिलाएं उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) से वंचित हैं। गैस एजेंसियों के द्वारा केवायसी एनओसी जारी न किये जाने से उक्त योजना का मामला लटका हुआ है। गैस एजेंसियों की लापरवाही सामने आ रही है।

Singrauli news : गौरतलब हो कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने गरीब महिलाओं को जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन्हें उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) का लाभ दिये जाने के लिए ऐलान किया है। उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत गैस एवं चूल्हा रिफलिंग (Gas and stove refilling) के साथ दिये जाने का प्रावधान है। उज्जवला पहला पेज समाप्त होने के बाद उज्जवला 2.0 शुरू किया गया है।

- Advertisement -

ताकि वंचित गरीब महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। बताया जा रहा है कि उज्ज्वला 2.0 योजना से क्या-क्या फायदे हैं इसके बाद में बताया गया है। उज्ज्वला 2.0 के तहत लाभार्थियों को जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन के साथ-साथ पहला रिफिल और हॉटप्लेट नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। साथ ही इसमें नामांकन की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी. Singrauli news

उज्ज्वला 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या निवास प्रमाण पत्र जमा करने की जरूरत नहीं होगी। पारिवारिक घोषणा और निवास  प्रमाण दोनों के लिए स्वयं द्वारा एक घोषणा पर्याप्त है। इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 में जिले को 29500 महिलाओं को लाभ दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक केवल 22 हजार महिलाओं को ही योजना का लाभ मिल चुका है. Singrauli news

तकरीबन 7 हजार से अधिक महिलाएं उज्जवला योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए गैस एजेंसियों के यहां चक्कर लगा रही हैं। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गैस वितरकों की लापरवाही के कारण 7 हजार महिलाएं अभी योजना से वंचित हैं। केवायसी कर एनओसी नहीं दिया गया है। फिलहाल 7 हजार गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ चालू वित्तीय सत्र में मिल पायेगा की नहीं यह अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. Singrauli news

घर तक सिलेण्डर पहुंचाने में 100 रूपये सुविधा शुल्क – Singrauli news

हितग्राहियों के घर तक उज्जवला योजना का सिलेण्डर व चूल्हा पहुंचाने के एवज में ग्रामीण अंचलों के कथित गैस एजेंसी के वितरको द्वारा 100-100 रूपये वसूल किया जा रहा है। जबकि उक्त योजना में गैस एजेंसी के वितरको का खर्चा शामिल है। इसके बावजूद ग्रामीण अंचलों के गैस एजेंसी वितरकों द्वारा हितग्राहियों से सुविधा शुल्क वसूल लिया जा रहा है।

आरोप यहां तक लगाया जा रहा है कि यदि हितग्राही गैस एजेंसी में पहुंच गये वहां पर भी 50-50 रूपये वसूल किया जाता है। इसकी कई बार जिले के अधिकारियों के यहां शिकायत भी की गयी, लेकिन कथित गैस एजेंसी वितरकों के खिलाफ कार्रवाई करने से परहेज किया जा रहा है. Singrauli news

Also Read – Singrauli news: बरगवां स्थित कोलयार्ड में मिलावटी कोयले का खेल जारी !सिंडीकेट ललितपुर पावर हाउस को आये दिन करोड़ों रूपये का लगा रहा चूना 

Singrauli news:सात हजार से अधिक महिलाओं को अभी तक नहीं मिला उज्जवला योजना का लाभ, घर में फूंक रही चूल्हा
photo by google

Also Read – Singrauli news : सिंगरौली पुलिस ने 30 लाख का मादक पदार्थ किया जब्त, माफियाओं में हड़कंप

Singrauli news:सात हजार से अधिक महिलाओं को अभी तक नहीं मिला उज्जवला योजना का लाभ, घर में फूंक रही चूल्हा
photo by google

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular