Tuesday, April 16, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: सिंगरौली ट्रामा सेंटर में हुआ मॉक ड्रिल, परखी गई कोरोना...

Singrauli News: सिंगरौली ट्रामा सेंटर में हुआ मॉक ड्रिल, परखी गई कोरोना से लड़ने की तैयारियां,  देखें वीडियो

- Advertisement -

Singrauli News: माॅकड्रिल का नेतृत्व(McDrill’s leadership) कर रहे  नोडल अधिकारी गंगा वैश्य ने बताया कि कोविड की लहर को देखते हुए जिला अस्पताल में माॅकड्रिल(MacDril in the hospital) कराया गया. इसमें सबसे पहले ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) को चेक किया साथ ही उसका प्रेशर चेक(Check his pressure) किया. वह सही पाए गए.

- Advertisement -

सिंगरौली : कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये सिंगरौली जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर की की तैयारियां मॉक ड्रिल के जरिए परखी गई. जिला अस्पताल में जुटाये गए स्वास्थ्य संसाधनों की उपलब्धता और गुणवत्ता परखने के लिये मेडिकल स्टाफ ने माॅकड्रिल किया. मॉक ड्रिल में जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन वार्ड की क्षमता और स्थिति, आक्सीजन बेड, आइसीयू बेड, वेंटिलेटर, डाक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के उपलब्धता की जांच की गई. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की भी अपील की गई.

बता दें कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एन.के जैन इस मॉक ड्रिल की स्पेशल तैयारी की थी. सीएमएचओ के निर्देश पर जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के नोडल अधिकारी मेडिसिन सर्जन गंगा वैश्य की देख रेख में यह मॉक ड्रिल किया गया. रिहर्सल के समय एंबुलेंस से एक कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के पूरे नियमों का पालन करते हुए मरीज को स्ट्रेचर से अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया.वही नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल की सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के साथ ही वेंटीलेटर बेड की जांच भी की गई. ऑक्सीजन प्लांट के प्रेशर को भी चेक किया गया. ऑक्सीजन सप्लाई की भी जांच की गई. इसके साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और मानव संसाधन की भी जांच की गई. Singrauli News

सभी सुविधाएं दुरुस्त

माॅकड्रिल का नेतृत्व कर रहे मेडिसिन स्पेशलिस्ट गंगा वैश्य(Medicine specialist Ganga Vaishya) ने बताया कि कोविड की लहर को देखते हुए जिला अस्पताल में माॅकड्रिल कराया गया हैं. इसमें सबसे पहले ऑक्सीजन प्लांट को चेक किया साथ ही उसका प्रेशर चेक (Check his pressure) किया. वह सही पाए गए. इसके साथ ही कोविड के आइसोलेशन वार्ड के अलावा सभी वेंटिलेटर बेड भी चेक किए गए. जिला अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की जांच भी की गई. Singrauli News

यह भी पढ़े — Singrauli news: हिंडालको महान ने घिनहा गांव स्कूल को दी स्मार्ट क्लास की सौगात

यह भी पढ़े — MP News: बीजेपी के सर्वे में 40 फीसदी विधायकों की रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ सिंधिया समर्थकों की संख्या ज्यादा ! CM शिवराज ने की हाई लेवल…

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular