Singrauli News – सिंगरौली। मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अरूण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश युवा अभियान के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप बिकास खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
उन्होने कहा कि यह प्रतियोगिता ब्लाक, जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष कम आयु समूह के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.Singrauli News
खिलाड़ी के आयु कि गणना 31 दिसम्बर को आधार मानकर की जायेगी। कलेक्टर ने कहा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए तथा आयु का प्रत्येक प्रतियोगिता स्तर पर सत्यापन आवश्यक रूप से किया जाना अनिवार्य होगा। खिलाड़ी के मूल जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्यायनरत विद्यार्थियो के प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र अंकसूची मान्य होगी। उन्होने बताया कि ब्लाक स्तर पर खेलो के आयोजन हेतु तिथि निर्धारित कर अलग से अवगत कराया जायेगा. Singrauli News
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री कप अंतर्गत एथेलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, फुटबाल एवं बालीबाल खेलो का आयोजन किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी, सभी विद्यालयीन प्राचार्यो, विकास खण्ड समन्वयक एवं खेल अधिकारियो सहित प्रशिक्षको को निर्धारित की गई तिथियो पर विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगित आयोजित कराये जाने के संबंध में जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन लीग आधार पर किया जायेगा। ब्लाक से चयनित खिलाडिय़ो को ही जिला संभाग एवं राज्य स्तर की कि प्रतियोगिताओ में क्रमश: शामिल किया जायेगा. Singrauli News
also read – Mooli से ज्यादा फायदेमंद है पत्ते, बस खाने से पहले बरतें ये सावधानी

also read – Toe Ring Astrology : बिछिया पहनते समय इस बात का रखें ख्याल, नहीं होगा बड़ा नुकसान
