- Advertisement -
singrauli news: सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली (Municipal Corporation Singrauli) की महापौर रानी अग्रवाल (Mayor Rani Aggarwal)अध्यक्षता में विगत दिवस(past day) निगम क्षेत्रांतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो प्रगिति समीक्षा बैठक आयोजित हुई.
बैठक में महापौर ने कार्यकारिणी(executive) को निर्देश दिए कि चल रहे निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाए.
निर्माण कार्यों (construction works) में लापरवाही बरतने वाले ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. singrauli news
उन्होंने बैठक में उपस्थित सहायक अभियंताओं एवं उपयंत्रियों(devices) को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने अंचल में चल रहे.singrauli news
निर्माण कार्यों(construction works) की लागत की निगरानी करें और उन्हें समय पर पूरा करें.
बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री वीपी उपाध्याय, सहायक अभियंता(Assistant Engineer) आरके जैन,जेपी त्रिपाठी,रत्नाकर गजभिए,प्रवीण गोस्वामी(Praveen Goswami) मौजूद रहे.
Also Read-Sajid Khan:बॉलीवुड की एक्ट्रेस चीख-चीख कर कह रही है कि साजिद खान संबंध बनाने को कहता है.
Also Read-Sajid Khan को बचाने सलमान खान ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर व डिप्टी सीएम को दिए 500 करोड़ रुपए ?
- Advertisement -