Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news:राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार,योगा प्रशिक्षको द्वारा कराया...

singrauli news:राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार,योगा प्रशिक्षको द्वारा कराया गया योगाभ्यास

- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। स्वामी विवेकानंद के जयंती ( Swami Vivekananda’s birth anniversary ) को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम ( District level collective Surya Namaskar program ) का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडिय में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण कुमार परमार ( Collector Arun Kumar Parmar ) के उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की सुरूआत में मॉ सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगीत वंदेमातरम एवं मध्यप्रदेश गान का उपस्थित अतिथियो सहित उपस्थित विद्यालयो छात्र छात्राओ आम नागरिको के द्वारा गयान किया गया.

- Advertisement -


कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद जी की रिकार्डे वाणी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को आकाशवाणी के माध्यम से सुना गया। तत्पश्चात जन प्रतिनिधि गणो, जिलाधिकारियो, वरिष्ट नागरिको, छात्र छात्राओ सहित उपस्थित जन समूह को योगा गुरूओ द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया. singrauli news

कार्यक्रम के दौरान विधायक सिंगरौली श्री बैस ने 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाले सडक सुरंक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमो का पालन करने से संबंधित संदेश का वाचन का उपस्थित जन समूहो को सडक सुरंक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आरएन शुक्ला सहित आरके दुबे, पीएन सिंह, जेएल तिवारी, डीएसओ सीपी चन्द्रवंशी, लोक सेवा प्रबंक रमेश पटेल, थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय, विभिन्न विद्यालयो के प्राचार्य, शिक्षक गण, छात्र छात्राओ ,आम नागरिको द्वारा समूहिक सूर्य नमस्कार किया गया. singrauli news


विधायक एवं कलेक्टर की अगुवाई में निकली  जागरूकता रैली
स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सडक सुरंक्षा संप्ताह के दौरान यातायात नियमो का पालन करने हेतु आम नागरिको को जागरूक करने के लिए सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस ( Ram Lallu Bais ) नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय एवं कलेक्टर अरूण कुमार परमार के अगुवाई में  सडक सुरंक्षा जागरूकता रैली राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम प्रारंभ होकर तुलसी मार्ग,अम्बेडकर चौराहा, बस स्टैंड से होकर पुन: राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में रैली ( Rally at Rajmata Chunkumari Stadium ) का समापन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा,एसडीएम ऋषि पवार, थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय, अधिवक्ता अवनीश दुबे, यातायात प्रभारी सहित जिलाधिकारी, पुलिस बल, विद्यालयो के छात्र छात्राओ द्वारा आम नागरिको को रैली के माध्यम यातायात नियमो ( Traffic rules through the rally ) का पालन करने का संदेश दिया गया. singrauli news

singrauli news:राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार,योगा प्रशिक्षको द्वारा कराया गया योगाभ्यास
photo by me
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular