Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news: घर के आंगन से 8 वर्षीय मासूम को उठा ले...

Singrauli news: घर के आंगन से 8 वर्षीय मासूम को उठा ले गया आदमखोर तेंदुआ,दहशत का माहौल

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli news: सीधी। कुसमी ब्लॉक के संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र पोड़ी के ग्राम गिजोहर में आज शनिवार की शाम को घर में अपने तीन भाई बहनों के साथ पढ़ाई कर रहे कक्षा 4 में अध्ययनरत मासूम को बाउंड्री की खिड़की से भीतर घुसे तेंदुए द्वारा अपना निवाला बना लिए जाने की खबरें हैं।

Singrauli news: सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक खैरी के गिजोहर गांव के निवासी रामबहादुर बैगा का 11 वर्षीय मासूम कमल बैगा घर के आंगन में अपने तीन अन्य भाई बहनों के साथ पढ़ाई कर रहा था इसी दौरान शाम तकरीबन 7 बजे तेंदुआ जंगल की तरफ से आया और मासूम कमल बैगा को निशाना बनाते हुए उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला। ये देखकर अन्य बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि कमल को जानवर उठाकर ले गया। इस घटना की खबर गांव में फैली तो गिजोहर सहित आस पास के गांव के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच कर मासूम तलाश शुरू कर दी गई।Singrauli news

टाइगर रिजर्व की दूसरी घटना से कपकपा उठा गांव

जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरी के गिजोहर मे ये दूसरी घटना निकलकर सामने आई है जहां मामले की जानकारी जैसे परिजनो को हुई हल्ला गुहार परिजनों के द्वारा किया गया पूरा गांव जंगल की तरफ बच्चे को ढूंढ रहा है लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं समाचार लिखे जाने वक्त तक खैरी ग्राम पंचायत में पोडी क्षेत्रीय भाजपा नेता, कांग्रेस नेता एवं अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं परिवार को सहानुभूति दे रहे हैं लेकिन बच्चे का पता नहीं लग पाया है। ये टाइगर रिजर्व की दूसरी घटना है जिसको को लेकर पूरा गांव कंपकपा उठा है मौके पर टाइगर रिजर्व के कोई भी कर्मचारी नहीं पहुचा है, वहीं प्रशासनिक कर्मचारियों में पटवारी मौके पर पहुंचे हुए हैं जहां बालक की खोजबीन जारी है।Singrauli news

कुछ दिन पहले भी हुई थी घटना

आपको याद दिलाते चलें कि ठीक एक माह पहले भी वन परिक्षेत्र पोंडी अंतर्गत ग्राम चंदवारिया टोला से एक सात वर्षीय मासूम को खूनी तेंदुआ शाम तकरीबन 6 बजे खलिहान से उठाकर ले गया था। ग्रामीणों सहित वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा खोजबीन के पश्चात घटना स्थल से तकरीबन तीन सौ मीटर की दूरी पर मासूम का शव खून से लथपथ बरामद किया गया था। घटना का जायजा लेने धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम जिला कलेक्टर साकेत मालवीय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीधी राहुल धोटे सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे थे।Singrauli news

इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा खूनी तेंदुआ को रेस्क्यू ऑपरेशन कर पकड़ने की मांग की गई थी। ग्रामीणों की मांग पर धौहनी विधायक की पहल पर संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा पिंजड़ा रखकर आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया गया था और अंततः घटना के चार दिनों बाद खूनी तेंदुआ बकरी के शिकार के लालच में पिंजरे में कैद हो गया था। परंतु ठीक एक माह बाद फिर से उसी घटना की पुनरावृत्ति से आस पास के गांव में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं इस घटना से गांव में मातम भी पसरा हुआ है।Singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular