Friday, April 12, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News : ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन में सिंगरौली में 300 करोड़...

Singrauli News : ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन में सिंगरौली में 300 करोड़ का हुआ भ्रष्टाचार

- Advertisement -

Singrauli News : सिंगरौली, ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन में अब 300 करोड़ के भ्रष्टाचार(bhrastachaar) के आरोप लगने लगे हैं बताया जाता है कि गिधेर हल्का(gidher halka) की जांच होना शुरू हो गई है जिसमें काफी लीपापोती(lipapoti) का मामला प्रकाश(prakash) में आ रहा है.

- Advertisement -

Singrauli News : कांग्रेस के नेता डीपी शुक्ला(dp shukla) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम गिधेर  तहसील देवसर(tahsil devsar) के रेल प्रभावित  खाता क्रमांक -10,आराजी नंबर 123, की जांच पुलिस एवं वर्तमान हल्का पटवारी (halka patwari) द्वारा किए जाने और स्थल पंचनामा दिनांक 09/09/22 को तैयार किए जाने  और उपखंड अधिकारी देवसर  आकाश सिंह द्वारा कलेक्टर को दिया गया प्रतिवेदन दिनांक 06/09/22 और  माननीय उच्च न्यायालय में वर्तमान उपखंड अधिकारी   द्वारा दिए 11/10/22 के जवाब से प्रतीत हो रहा है कि जब पूरी परियोजना में से बहुत मुश्किल के बाद  एक खाते की जांच माननीय उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कुछ आधा अधूरा किया गया है तो उस भूमि पर किसी भी प्रकार का मकान ही नहीं  है. Singrauli News

यह लेख किया जा रहा है जब समस्त परियोजना की जांच की जावेगी तो क्या हाल होगा यही आरोप लगभग साल भर पहले से  300 करोड़ के करीब का भ्रष्टाचार के संबंध में  डीपी शुक्ला प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस द्वारा  लगाया जा रहा था वह सिद्ध होता हुआ प्रतीत हो रहा है जब एक खाते की जांच में यह हाल है तो पूरी परियोजना की जांच की जाएगी तो प्रमाणित हो जाएगा कि फर्जी एवं काल्पनिक मकान लिखकर के अवार्ड पारित किया गया था और अधिनियम 2013में वर्णित व्यवस्था के विपरीत जाकर के प्रभाजन कर के लगभग 300 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है प्रमाणित होता हुआ प्रतीत हो रहा है. Singrauli News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular