Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli News: जनता सड़क पर, सांसद फोटो पर, NH-39 कहीं छीन ले...

Singrauli News: जनता सड़क पर, सांसद फोटो पर, NH-39 कहीं छीन ले टिकट, पढ़िए खबर

- Advertisement -

Singrauli News: सिंगरौली, सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक कठपुतली जनता को बना रही हैं या फिर वह खुद सरकार की कठपुतली हैं, जनता का विरोध सड़क पर आ गया है और संसदीय क्षेत्र सीधी सिंगरौली की फंक्शन फोटो पर है, nh39 की दुर्दशा से ऐसा महसूस हो रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावloksabha election) में कहीं टिकट ही न छीन जाए, अगर टिकट(ticket) नहीं छीना गया तो जनता करारा जवाब भी दे सकती है,

- Advertisement -

Singrauli News: बता दें कि सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र की सांसद रीति पाठक को जनता ने सर आंखों पर बिठाया था तभी तो दो बार सीधी सिंगरौली क्षेत्र(sidhi singrauli kshetra ) का संसद भवन(sansad bhawan) में प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन जनता को उन्होंने जो वचन दिया था उस वचन पर सांसद (sansad) खरी नहीं उतर पाई हैं, कहने को तो सांसद है लेकिन जनता अगर सवाल पूछ दे तो इनका चेहरा लाल(chehara lal ) पड़ जाता है यहां तक की ज्यादा सवाल किया तो मामला भी दर्ज हो जाता है, ऐसी घटना पिछले माह जिले के गोरबी(gorbi) में एक आयोजन के दौरान जनता ने घेर कर कर सवाल पूछ लिया तो उन पर मामला दर्ज हो गया.

सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र को जोड़ने वाली एनएच 39 लगभग 12 वर्ष से अधूरी पड़ी हुई हैं. कई कंपनी आई और चली गई लेकिन आज तक nh39 की दुर्दशा देखकर कोई आना जाना नहीं चाहता है . यह पहली मर्तबा इतिहास में देखने को मिला है की कोई नेशनल हाईवे रोड दो ढाई महीने से बंद पड़ी हुए हैं, उक्त मार्ग पर चस्पा है कि यह मार्ग अवरुद्ध किया गया है. Singrauli News

वही nh39 के साथ ही सिंगरौली ललितपुर रेलवे लाइन का सबसे बड़े मुद्दा सामने आया है. जहां आज तक भू अर्जन का काम ही सही तरीके से नहीं हो पाया है तो भला रेल कब आएगी. भू अर्जन की प्रक्रिया से परेशान होकर सीधी में अभी हाल ही में भाजपा सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सही तरीके से भूमि अधिग्रहण कराने का पत्र दिया है. ऐसे में अगर सांसद पर उंगली उठा तो गलत क्या है. Singrauli News

सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र की जनता तो अब यह कहने लगी है कि ऐसे सांसद की क्या जरूरत है. जो जनता के हित में कार्य न करती हो, यही सबसे बड़ी वजह है कि सांसद रीति पाठक का दोनों जिलों में काफी विरोध देखने को मिलने लगा है . जहां जनता खुलकर सामने नहीं आ रही थी लेकिन नगर निगम सिंगरौली के चुनाव के दौरान भी ऐसा ही विरोध नगरी क्षेत्र की जनता ने किया था.

बतादे की गोरबी में तो जनता, सांसद ,विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के सामने आकर कह दिया था कि देख लो यह सड़क और यहां का विकास, किस लिए यहां आए यहां, तभी आइएगा जब विकास करना होगा. जिसके बाद सभा स्थल में ही पुलिस पहुंचकर कई लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया था. Singrauli News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular