Friday, April 26, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: गड़ेरिया घाटी पर आए दिन हो रही लूट की घटनाए,...

singrauli news: गड़ेरिया घाटी पर आए दिन हो रही लूट की घटनाए, पुलिस को दे रहे चुनौती, यह रही बड़ी वजह

- Advertisement -
- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। बरगवा थाना क्षेत्र के गडरिया घाटी में बीते 27 मार्च को आरोपियों के द्वारा लूटपाट करते हुए 92500 की लूट की गई थी। इस घटना को लेकर बरगवां पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। जहां पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रुस्तमजी हाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने किया।

singrauli news: खुलासे के दौरान बताया गया की फरियादी राम प्रकाश बैस पिता साधूराम बैस उम्र 26 वर्ष निवासी पिपरा थाना बरगवां ने इस आशय की रिपोर्ट किया कि 27 मार्च को इसके पिता आईडीबीआई बैंक शाखा बैढन से एक लाख पैत्तीस हजार रुपये निकाले थे। जिसमे से कुछ पैसे बैढन मे उधारी पटा दिये और शेष पैसा 90,000 रुपये एक प्लास्टिक की थैले में रखकर मोटर सायकल मे पीछे बैठकर इसके साथ वापस घर जा रहे थे। जब यह थाना क्षेत्र बरगवां गडेरिया घाटी में पहुचे, तभी सूना स्थान पाकर दो बाईक मे 4 लडके जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच मे होगी बैढन तरफ से इसके पीछे- पीछे आये एवं ओवर टेक कर इसे रोक लिए, विरोध करने पर मारपीट कर 90,000 रुपये छीन लिए तथा 12000 रुपये जो इसके पिता ने अलग से घरेलू खर्च हेतु जेब मे रखा था।

उसे भी छीन लिए। रिपोर्ट पर धारा 394 कायम कर विवेचना में लिया गया। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बरगवां के नेतृत्व मे सउनि अनिल मिश्रा, सउनि संजीत सिंह, सउनि अनुज प्रताप सिंह, प्रआर  दीपनारायण केवट, आर. विकेश सिंह की टीम गठित कर आरोपियो की सुराग रसी हेतु लगायी गयी। जो घटना स्थल से टोल प्लाजा गदसा एवं आईडीबीआई बैंक बैढन तक बारीकी से छानबीन किये तो आईडीबीआई बैक के पास बाहर तथा अंदर कुछ संदिग्धों की लोकेशन घटना दिनांक  समय में ट्रेस हुई, उसी हुलिया के लोगो का टोल प्लाजा से भी निकालना पाया गया तथा बैक के पास से रबी शर्मा के बाईक का नम्बर भी ट्रेस हुआ, साथ ही मुखबिरो का जाल बिछाया जाकर कड़ी से कडी जोड़ी गयी एवं निरन्तर 24 घण्टे पूरी रात दिन टीम लगी रही, जिसके अथक प्रयास से प्रथम दृष्टया संदेहीगण नीरज पाण्डेय एवं रबी शर्मा की घटना मे संलिप्तता परिलक्षित हुई। नीरज पाण्डेय जो कि मामले का मुख्य अभियुक्त है। singrauli news

बारीकी से पूछताछ की गई तो अपने साथी रबी शर्मा, अशोक पाण्डेय, संतोष पटेल आदि के साथ मिलकर घटना दिनांक को कुल 102000 रुपये की लूट गडेरिया घाटी में करना बताये तथा लूटे हुये पैसो का आपस में बांट लेना बताया। अपने हिस्से का 30,000 रुपये घटना दिनांक के रात में ही यूबीआई बैंक के खाते में कियोस्क के माध्यम से जमा करना बताया। जहां से रिकार्ड प्राप्त करने पर आरोपी की बातो की तस्दीक हुई। आरोपीगणो के कब्जे से घटना मे लुटे हुये कुल 92,500 रुपये रिकवर हुये है तथा शेष पैसा खाने पीने में खर्च होना बताये है। singrauli news

सभी है आदतन अपराधी

बताया गया की पास से उक्त चैनल की आईडी भी जप्त की गई है। आई डी तस्दीक पीआरओ आफिस बैढन से कराई जा रही है। जो फर्जी पाये जाने पर पृथक से धारा बढाई जायेगी। सभी आदतन अपराधी हैं जिनके विरुद्ध थाना बैढन में पूर्व से चोरी, डकैती की तैयारी मारपीट आदि के कई अपराध पंजीबद्ध हैं। घटना की सूचना के करीब 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसूफ कुरैशी, अति पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक के कुशल मार्गदर्शन मे पुलिस टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज घटना का खुलासा किया गया। आरोपी नीरज पाण्डेय एवं रबी शर्मा से घटना में शामिल मोटर सायकल क्रमांक एमपी 66 एमजे 0652 एवं एमपी 66 एमएच 8416 कुल कीमती एक लाख रुपये की जप्त की गई है। साथ ही घटना के दौरान 4 गमछे जिनका उपयोग आरोपीगण द्वारा घटना के दौरान किया गया था, भी जप्त किये गये है। जप्ती मशरुका नगदी 92,500 रुपये, एक नग आईडी कार्ड, 4 नग गमछे 4 नग मोबाइल कीमती 50000 रुपये तथा दोनग बाईक कीमती एक लाख बीस हजार रुपये जप्त किया गया है।

कार्यवाही मे इनकी रही भूमिका

इस घटना के खुलासे मे निरीक्षक आरपी सिंह, सउनि अनिल मिश्रा, सउनि संजीत सिंह, सउनि अनुज प्रताप सिंह, प्रआर  दीपनारायण केवट, आर. विकेश सिंह, थाना बैढन से प्रआर जितेन्द्र सिंह सेंगर एवं चौकी प्रभारी खुटार उपनिरी अभिषेक कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular