Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news : खुटार चौकी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा रेत का...

Singrauli news : खुटार चौकी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा रेत का अवैध कारोबार,तमाशा देख रही पुलिस

- Advertisement -

Singrauli news – सिंगरौली। खुटार चौकी क्षेत्र के विभिन्न नदियों एवं नालो से रेत का अवैध उत्खनन (illegal mining) एवं परिवहन टै्रक्टर के माध्यम से पूरी रात धड़ल्ले से किया जा रहा है। लेकिन इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए खुटार चौकी पुलिस कोई प्रयास नही कर रही है। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि इन रेत कारोबारियों के आगे पुलिस नतमस्तक(police bow down) है

Singrauli news – या फिर खुटार पुलिस के का इन्हें संरक्षण मिला हुआ है। इधर ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुए बताया कि इन रेत कारोबारियों से खुटार चौकी पुलिस की गहरी सांठगांठ (deep nexus) है तथा हर टै्रक्टर पर खुटार पुलिस (Khutar Police) द्वारा महीना लिया जाता है,जिससे यह कारोबार तेजी से फलता-फूलता हुआ दिखाई दे रहा है.Singrauli news

- Advertisement -

 खुटार क्षेत्र में पूरी रात दर्जनो टै्रक्टरो के माध्यम से रेत का परिवहन किया जा रहा है। साथ ही सरकार को भी राजस्व के रूप में भारी क्षति पहुंच रही है। फिलहाल इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर (administrative level) पर कोई जिम्मेदार विभाग सामने नही आ रहा है। अगर इस कारोबार में अंकुश नही लगाया गया तो स्थानीय नदियों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है.Singrauli news

खुटार पुलिस पर लग रहा आरोप – Singrauli news
खुटार क्षेत्र में टै्रक्टर के माध्यम से रेत का अवैध कारोबार(illegal business) का जिम्मेदार खुटार पुलिस को ठहराया जा रहा है। ग्रामीण लोगो के आरोप में यदि सच्चाई है तो यह कारोबार खुटार पुलिस (Khutar Police) करवा रही है। खुटार पुलिस (Khutar Police) का प्रत्येक टै्रक्टरो से महीना बंधा हुआ है। इन रेत कारोबारियों पर खुटार पुलिस (Khutar Police) का पूरा संरक्षण प्राप्त है।

इस कारोबार का जिम्मेदार कौन – Singrauli news
जिस तरह से रेत के इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रयास नही किया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगो के समझ में नही आ रहा है। आखिर इस कारोबार का जिम्मेदार कौन है। इन विभागीय जिम्मेदारो की उदासीनता का खुटार पुलिस(Khutar Police) भरपूर फायदा उठा रही है।  

टै्रक्टर से हो रहा परिवहन – Singrauli news
खुटार क्षेत्र में रेत का परिवहन पूरी रात टै्रक्टर के माध्यम से किया जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर इन गांवों के लोगों ने बताया कि शाम ढलते ही ट्रैक्टर रातभर रेत भरकर गांवों में होकर दौड़ते हैं। जिससे रात में सोना हराम हो गया है। यदि कोई इनके खिलाफ शिकायत(complaint against) भी करना चाहता है तो कार्यवाही से पहले रेत माफिया तक खबर पहुंच जाती है और रेत माफिया(sand mafia) मौके से फरार हो जाते है।  

दुर्घंटना की बनी रहती है आशंका -Singrauli news
ग्रामीणो ने बताया कि रेत लोड(sand load) कर तेज रफ्तार दौड़ रहे टै्रक्टरो से हमेशा दुर्घटना(Accident) की आशंका बनी रहती है। सडक़ो पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। घरो से बाहर निकलने के लिए लोग डरते है। रेत कारोबारियों (traders )द्वारा जिन सडक़ो पर से रेत का परिवहन किया जा रहा है वे सडक़े पूरी गढ्ढे में तब्दील हो गयी है। इन रेत माफियाओं (sand mafia)पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय अधिकारी (departmental officer) एवं खुटार पुलिस नतमस्तक साबित हो रही है.Singrauli news

also read – Singrauli News : आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का करें सहयोग- अमित द्विवेदी

Singrauli news : खुटार चौकी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा रेत का अवैध कारोबार,तमाशा देख रही पुलिस
photo by google

Also Read – Singrauli News: नगर निगमअध्यक्ष वार्ड-37 का किया भ्रमण,जनसमस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश

Singrauli news : खुटार चौकी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा रेत का अवैध कारोबार,तमाशा देख रही पुलिस
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular