Tuesday, April 23, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news:  बरका व निवास चौकी क्षेत्र में रेत व नशे का अवैध...

Singrauli news:  बरका व निवास चौकी क्षेत्र में रेत व नशे का अवैध कारोबार जोरो पर, कार्रवाई से कतरा रहा महकमा,

- Advertisement -

Singrauli news – सिंगरौली। बरका व निवास चौकी (Baraka and Niwas Chowki) क्षेत्र में इन दिनो रेत सहित नशे का कारोबार (turnover)जोरो से चल रहा है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस या फिर जिम्मेदार महकमा कारवाई (departmental action) करने से कतरा रहा है।

Singrauli news – जिसको लेकर स्थानीय (local) लोगों ने जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध कारोबार (illegal business) पर रोक लगाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि चौकी क्षेत्र अंतर्गत(under outpost area) आने वाले गांवो में धधक रही कच्ची शराब की अवैध भट्टियों (illegal distilleries)व किराना दुकानो में बिक रही देशी-विदेशी (domestic-foreign) शराब व गांजा की गिरफ्त में आने से युवाओं का

- Advertisement -

भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। नशे की लत ने मौत को दावत देने का कार्य किया है। पढ़े लिखे युवा बेरोजगार नशा खोरी का शिकार बन रहे हैं। नशे की लत को बढ़ावा देने में जुटी सैकड़ों शराब की अवैध भट्टियों पर स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के संरक्षण के परिणामस्वरूप अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नशे के धंधों में भारी बढ़ोत्तरी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। साथ ही रेत का अवैध कारोबार जोरो पर चल रहा है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस अंकुश लगाने की बजाय खुला संरक्षण दे रखी है.Singrauli news

गौरतलब हो कि बरका व निवास चौकी क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार,हाथ भठ्ठी महुआ शराब, देशी-विदेशी मदिरा,गांजा, सहित अन्य कारोबार छोटे-छोटे किराना दुकानो,होटलो की आड़ में धड़ल्ले से चलने लगा है। लेकिन चौकी प्रभारी इस अवैध कारोबार पर लगाम कसने की बजाय खुला संरक्षण दे रखी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि  चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दर्जनो ऐसे गांव है,Singrauli news

जहां अवैध महुआ शराब, देशी-विदेशी शराब,गांजा व रेत जैसे कारोबार अपने चरम सीमा पर है। लेकिन चौकी प्रभारी की पदस्थापना के बाद नशे के अड्डे घटने के बजाय दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।  वहीं सूत्रो की बातों पर गौर करें तो अधिकांश लोग यहां से फोन पर कांटेक्ट कर माल की सप्लाई करते हैं। इसके लिए तस्करों ने  कुछ पुलिस आरक्षको को भी संलीप्त  कर रखा है। तस्कर कई बार पकड़ जाते हैं लेकिन पुलिस की मिलीभगत के चलते कार्रवाई नहीं की जाती। नशेड़ी यहां खुलेआम धुंआ उड़ाते नजर आते हैं. Singrauli news

शराब व गांजा जोरों पर
बढ़ती बेरोजगारी ने कच्ची भट्टियों को बढ़ावा दिया है। कच्ची का कारोबार जहां कुछ परिवारों के लिए रोजगार का जरिया बना है। वहीं सैकड़ों युवा नशे की लत का शिकार होकर मौत को दावत देने का कार्य कर रहे है। पढऩे लिखने की उम्र में नशे का आदी हो चुके लोग शरीर व आत्मा दोनों को नुकसान पहुंचाने पर आमादा हैं।

पुलिस का मिला सरंक्षण
जानकारी के लिए बता दें कि क्षेत्र में चल रहे इस
नशे के अवैध कारोबार में बरका व निवास चौकी पुलिस पूरी तरह से लिप्त है। पुलिस कभी कभार एकाध बार कार्रवाई करके अपना पीठ थपथपा लिया था लेकिन अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहे है। वर्षो से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है। अवैध शराब के धंधों का विरोध करने वाले प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ सिपाही उक्त शराब के अवैध ठेके पर पहुंचते है और कुछ देर रहने के बाद वापस आ जाते है। पुलिस ठेकेदारो  के साथ मिलकर भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब लाने-पहुंचाने का भी काम करती है। इन नशे के अवैध ठिकानों कार्रवाही करने के लिए बरका-निवास चौकी प्रभारी व आबकारी अमला नाकाम साबित हो रहा है।

…तो इस प्रकार से चल रहा है कारोबार
बता दें कि यहां नवयुवक नशे के इतने आदी हो गए है कि नहीं मिलने पर पागलपन सवार हो जाता है। जिसके कारण अपराध बढ़ रहे है। चौकी क्षेत्र में अवैध शराब व गांजा का हर गली-मोहल्लों व किराना दुकानो व होटल,गुमटियों की आड़ में  पुडिय़ाबाजों ने अड्डा बना रखा है, जहां से वह घरों में सप्लाई कर रहे है।

खबरदारों का कहना है कि इसके पीछे पुलिस चौकी का हाथ है,जो उनसे अवैध वसूली कर उन्हें बचाने के लिए संरक्षण देकर गांजा व शराब के काले कारोबार को बढ़ावा दे रहे है। गली-मोहल्ले व किराना दुकानो व होटला में नशे का कारोबार करने वाले हर महीने एक निर्धारित राशि बंधा हुआ है। और जब इस कांस्टेबल के ऊपर अधिकारियों का दायरा बढ़ता है तो गांजा व शराब तस्करों से मिलकर खुद का माल पुलिस के हत्थे चढ़ा देता है जिससे टीम में इसकी वाहवाही बनी रहती है और किसी को शक भी नहीं होता।  

also read – Singrauli news : 100 से अधिक किसानों को कलेक्ट्रेट में देख कलेक्टर भी हैरान, ऑन द स्पॉट लिया फैसला

Singrauli news:  बरका व निवास चौकी क्षेत्र में रेत व नशे का अवैध कारोबार जोरो पर, कार्रवाई से कतरा रहा महकमा,
photo by google

also read – Singrauli news : सिंगरौली पुलिस ने 30 लाख का मादक पदार्थ किया जब्त, माफियाओं में हड़कंप

Singrauli news:  बरका व निवास चौकी क्षेत्र में रेत व नशे का अवैध कारोबार जोरो पर, कार्रवाई से कतरा रहा महकमा,
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular