Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: काश इसी तरह जनप्रतिनिधि करें निरीक्षण तो सुधर जाए व्यवस्था...

Singrauli News: काश इसी तरह जनप्रतिनिधि करें निरीक्षण तो सुधर जाए व्यवस्था जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सीएम राइज विद्यालय के साथ कई विद्यालयों का किया निरीक्षण,मिले अनुपस्थित

- Advertisement -

Singrauli News: सिंगरौली। काश इसी तरह जिले के सभी जनप्रतिनिधि(People’s representative) अपने जिम्मेदारी को समझ लें और मन में दृढ़ संकल्प ले कि हमें अपने जिले को बेहतर बनाना है तो अवश्य ही जिले की व्यवस्था(District arrangement) अपने आप सुधर जाएगी। कुछ ऐसा ही जिम्मा जिला पंचायत(District Panchayat) की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह(Mrs. Archana Singh) ने लिया है। जब से जिला पंचायत की जनप्रतिनिधि चूनकर आई हैं तब से जिले के ग्रामीण अचंलो में भ्रमण कर व्याप्त समस्याओं को निराकरण करने की पहल लगातार कर रही हैं और उसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है.

- Advertisement -

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने विकासखण्ड बैढऩ के कई शासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंची हुई थी। जहां सीएम राइज विद्यालय के साथ कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इधर बताते चले कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु  बैढऩ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले हायर सेकेण्ड्री, हाई स्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. Singrauli News
जहां निरीक्षण में एक प्राचार्य, सहायक शिक्षक सहित एक दर्जन अतिथि शिक्षक गैर हाजिर पाये गये। जिसको लेकर   जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की है। दरअसल जिले के शासकीय विद्यालयों की शिक्षा के गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से आज गुरूवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने सर्वोच्च प्राथमिकता वाली सीएम राईज शाला हिर्रवाह का निरीक्षण किया. Singrauli News

जहां 10.30 बजे तक प्राचार्य गैरहाजिर रहे। वहीं बच्चों की उपस्थिति भी करीब 50 प्रतिशत ही पायी गयी। इसके अलावा सिंगरौलिया, जरहा, रजमिलान, खुटार सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंच छात्रों के अध्ययन, अध्यापन पर जोर दें। ताकि शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सके। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी पहुंच भ्रमण करते हुए कार्यकर्ताओं को मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन देने के लिए निर्देशित किया गया. Singrauli News

यह भी पढ़े — Singrauli news:जयंत में कौन है सीआईडी ?कोयला कारोबारियों से प्रतिमाह वसूलता है 20 से 30 हजार,चर्चाओं का बाजार गर्म

यह भी पढ़े — Satyendra Jain: मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में पैर दबाने का वीडियो वायरल , कोर्ट ने ईडी को भेजा नोटिस

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular