Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli News: अवैध गौण खनिज का परिवहन करते हाईवा व टै्रक्टर वाहन...

Singrauli News: अवैध गौण खनिज का परिवहन करते हाईवा व टै्रक्टर वाहन धराया,खनिज व पुलिस अमले की संयुक्त कार्रवाई

- Advertisement -

Singrauli News – सिंगरौली 20 नवम्बर। जिले में अवैध रूप से गौण खनिज का उत्खनन कर परिवहन करने वाले कारोबारियों पर खनिज व पुलिस अमले की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग क्षेत्रों से एक हाईवा वाहन व एक टै्रक्टर वाहन जप्त करते हुए कार्रवाई किया है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में की गयी है।

Singrauli News – खनिज विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक खनिज अधिकारी एके राय को लगातार सूचना मिल रही थी बरगवां एवं जियावन में अवैध रूप से गौण खनिज सम्पदा का उत्खनन करते हुए परिवहन किया जा रहा है। जिस पर खनिज अधिकारी ने कपिल मुनि शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए रवाना किया. Singrauli News

- Advertisement -

जहां बरगवां में टीम ने चिनगी टोला से बिना पावर टै्रक्टर वाहन को अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त करते हुए सुरक्षार्थ बरगवां थाने में खड़ा कराया है। साथ ही खनिज अमले ने वाहन मालिक रामकृष्ण कुशवाहा निवासी चिनगीटोला के खिलाफ कार्रवाई किया है.Singrauli News

 वहीं भ्रमण के दौरान जियावन थाना क्षेत्र में खनिज व पुलिस की संयुक्त टीम ने कोहराखोह, सहुआर,मजौना का भ्रमण करते हुए कोहराखोह तिराहे के पास एक हाईवा वाहन क्र.एमपी 66 एच 0771 को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाये जाने पर जप्त करते हुए सुरक्षार्थ जियावन थाना परिसर में खड़ा कराया गया है.Singrauli News

वाहन मालिक सत्यनारायण पांडेय निवासी कनई, बरगवां के खिलाफ गौण खनिज अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर प्रभावी दण्डात्मक कार्रवाई हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त कार्रवाई में सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह, सैनिक राम सिंह चौहान, दीनबन्धु वैगा एवं गजानन्द कुमार,महावीर साहू की भूमिका सराहनीय रही.Singrauli News

also read – Royal Enfiled – भारत में Royal Enfield ने में पेश की नई Super Meteor 650 , बुकिंग शुरू

Singrauli News: अवैध गौण खनिज का परिवहन करते हाईवा व टै्रक्टर वाहन धराया,खनिज व पुलिस अमले की संयुक्त कार्रवाई
photo by google

also read – Back In Fashion! विंटर वेडिंग के लिए पहने Velvet Lehenga, यहां देखिए एक से बढ़कर एक डिजाइन

Singrauli News: अवैध गौण खनिज का परिवहन करते हाईवा व टै्रक्टर वाहन धराया,खनिज व पुलिस अमले की संयुक्त कार्रवाई
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular