Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news:सरकारी कर्मचारी ,अनोखा कारनामा, दिन भर में क्विंटल भर खाता है...

singrauli news:सरकारी कर्मचारी ,अनोखा कारनामा, दिन भर में क्विंटल भर खाता है खाना,मिट्टी के तेल से करता है स्नान,सीएम शिवराज से फरियाद

- Advertisement -

singrauli news:सिंगरौली. मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में एक ऐसा अनोखा कर्मचारी है. जिसकी हरकत सुनकर आप भी परेशान हो जाएंगे. कुछ ऐसा ही सीएम शिवराज ( CM Shivraj ) का ऐसा कर्मचारी है. जिसका अनोखा कारनामा है दिन भर में क्विंटल भर खाना खाता है. और मिट्टी के तेल से स्नान करता है और सुबह शक्कर युक्त शरबत को पानी समझकर ब्रश करता है यह इसके घोटाले का कारनामा बताया जाता है.

- Advertisement -

हम बात कर रहे हैं सिंगरौली ( Singrauli ) जिले के वाघाडीह के कोटेदार की जहां कोटेदार के भ्रष्टाचार को लेकर अब जनता में उग्र रूप देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है जहां ग्रामीणों ने कलेक्टर से फरियाद करते हुए कहा है कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदार को तत्काल वाघाडीह ( Waghadih ) से हटाया जाए. कहा जा रहा है कि कोटेदार के द्वारा सरकारी अनाज में सीधे सेंधमारी की जा रही है. जिसकी शिकायत कई बार जनसुनवाई में की जा चुकी है. इसके बावजूद ऐसे भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ आज तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है. इस भ्रष्ट कोटेदार के कार्यप्रणाली के चलते आम जनता परेशान हाल है. ग्रामीणों को खाद्यान्न सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. जनता त्रस्त हो चुकी है आखिर अब किसके पास फरियाद करें. singrauli news

बताया जाता है कि बाघाडीह ( Waghadih ) मैं सेल्समैन के द्वारा मिट्टी के तेल शक्कर अन्य खाद्यान्न पर डाका डाला जा रहा है कोटेदार के द्वारा लाखों का घोटाला किया गया है. कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में फरियाद की है लेकिन इसका रुतबा इतना बड़ा है की शिकायत का इसके ऊपर कोई असर नहीं पड़ता है या फिर यह कहें इसके ऊपर राजनीतिक हाथ है. जिसके चलते इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. यही कारण है कि सेल्समैन के द्वारा खाद्यान्न के नाम पर भ्रष्टाचार कर लाखों का गमन कर रहा है. singrauli news

मध्यप्रदेश में खाद्यान्न के नाम पर भारी खेल चल रहा है. यह कोई एक सेल्समैन की बात नहीं है. मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के सिंगरौली ( singrauli ) जिले में अधिकांश ऐसे सेल्समैन है जो लाखों में खेल रहे हैं. शासन के द्वारा मिलने वाला खाद्यान्न गरीबों की बजाए साहूकारों के दुकानों में पहुंच रहा है आखिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ) के राज में जनता के हक पर कोटेदार डाका डाल रहा है. इसके बावजूद सीएम शिवराज के प्रशासनिक अधिकारी ऐसे भ्रष्ट कोटेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने में क्यों उदासीनता बरत रहे है. singrauli news

singrauli news:सरकारी कर्मचारी ,अनोखा कारनामा, दिन भर में क्विंटल भर खाता है खाना,मिट्टी के तेल से करता है स्नान,सीएम शिवराज से फरियाद
photo by me

यह भी पढ़े — Tridha Choudhury ने ब्लैक बिकनी में लोगों की उड़ाई नींद, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख आपकी भी बढ़ जायेंगी धकड़ने, देखें वीडियो

यह भी पढ़े — uorfi javed: पठान विवाद में कूद पड़ी उर्फी जावेद, भगवा कलर में हुस्न का बिखेरा जलवा

यह भी पढ़े — Mouni Roy ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, ब्लैक 2 पीस बिकिनी में लहरों के बीच कराया फोटोशूट

यह भी पढ़े — singrauli crime news:चीखती रही, छोड़ने की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदा दरिंदगी करता रहा, अब भागता फिर रहा !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular