Friday, March 29, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: मुझे ऎसी लगन लगा दे कि तेरे बिना एक पल...

singrauli news: मुझे ऎसी लगन लगा दे कि तेरे बिना एक पल न रहूं- आचार्य राघवेंद्र दास महराज

- Advertisement -
- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित संगीतमयी श्री राम कथा के पंचम दिवस का शुभारम्भ आचार्य राघुवेंद्र दास महराज द्वारा श्री राम दरबार प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया | कथा के मुख्य यजमान डॉ.डीके मिश्रा एवं गीता मिश्रा जी रही | श्री राम कथा में आचार्य राघवेंद्र दास महराज ने कथा के माध्यम से बताया कि संसार में प्रेम से बढ़ कर दूसरा कोई वस्तु नहीं है। भगवान प्रेम के भूखे होते हैं,और भगवान को कुछ नहीं चाहिए।

singrauli news: भगवान तो भक्त के वश में होते हैं। भक्त जब भी उन्हें याद करता है, भगवान भक्त के पास दौड़ते हुए आते हैं। श्री व्यास ने शबरी और राम के भक्ति प्रेम की रस में ऐसा डुबोया की पंडाल में बैठे सैकड़ो श्रद्धालुओं की आंखे सावन-भादों हो गई। व्यास श्री राघवेंद्र दास महराज ने राम सुग्रीव की मित्रता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रभु श्री राम समाज के सामने मित्रता की जो मिशाल दी है उसे देखकर देवता,किन्नर और गंधर्व भी ईर्ष्या करते हैं। प्रभु श्री राम की मित्रता में ना कोई राग है और ना कोई द्वेष है उसमें केवल प्रेम है। कथा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ने कहा कि गिद्धराज जटायु का चरित्र भक्तों में श्रेष्ठ है।

इस कथा का श्रवण परा-भक्ति की अग्नि को हृदय में प्रज्ज्वलित करने वाला है। व्यासपीठ से कथावाचक श्री राघवेंद्र दास महराज ने सबरी का प्रभु श्री राम के प्रति प्रेम, राम का हनुमान से मिलना, और सुग्रीव के साथ इनकी मित्रता, बाली वध, भगवान श्री राम को वानरों का सहयोग मिलना, हनुमान का लंका में प्रवेश सीता का पता लगाना व राम राज्याभिषेक तक कि कथा को श्रोताओं के सामने विस्तार से रखा। singrauli news

इनकी रही उपस्थिति

श्री राम कथा के पंचम दिवस कथा श्रवण हेतु मुख्य रुप से भाजपा वरिष्ठ नेता वशिष्ठ प्रसाद पाण्डेय,श्यामसुंदर अग्रवाल,डॉ. एनपी दुबे,पं.जयपूजन शास्त्री,सूर्य प्रसाद तिवारी,ताराचंद कारीवाल,गोविंद प्रसाद पाण्डेय,राजाराम केसरी,शारदा प्रसाद त्रिपाठी,संतोष कुमार सिंह,डॉ.आरडी पाण्डेय,ओमप्रकाश द्विवेदी,मिथिलेश मिश्रा,अमित द्विवेदी,अर्जुनदास गुप्ता,सुमित पाण्डेय,डब्बू सोनी,राजू गुप्ता,आदित्य सिंह,आनंद गुप्ता,शिवेंद्र पाण्डेय,बनवारी लाल गुप्ता,फोटोग्राफर इंदु,भाजपा नेत्री मधु झा,अनुराधा पाण्डेय,कमला त्रिपाठी,अनीता गुप्ता,कृष्णावती पाण्डेय,सीमा गुप्ता,संध्या पाण्डेय,प्रियंका त्रिपाठी सहित हजारों की तादात मे श्रद्धालुगण उपस्थित रहे |

तदाशय की जानकारी श्री राम कथा मीडिया प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी द्वारा दी गई |

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular