Thursday, March 28, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli news: आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं डिप्टी मैनेजर पर्सनल एनसीएल...

Singrauli news: आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं डिप्टी मैनेजर पर्सनल एनसीएल खडिय़ा-प्रवीण

- Advertisement -

Singrauli news: सिंगरौली। रामायण को सरल रूप में बाल रामायण के रूप में रचना करने पर पाणी पंकज पांडे को शॉल और श्रीफल(shri phal) देकर  प्रवीण सिंह चौहान के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ में  कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडे व राणा सिंह मौजूद रहे.

- Advertisement -

प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि एनसीएल खडिय़ा (ncl khadiya) में डिप्टी मैनेजर पर्सनल के पद पर पदस्थ पाणी पंकज पांडे जो कि मूल रूप से हमारे सिंगरौली जिले के ग्राम जुवाड़ी के निवासी है।  हम सबके लिए यह गौरव (gaurav) का विषय है कि उनके द्वारा बाल रामायण की रचना की गई. Singrauli news

बता दें कि रामायण को सरल भाषा में और सुगम बना करके हम सबको उन्होंने एक उपहार दिया है । जहां आज एक तरफ  युवा संस्कृति और धर्म से दूर भाग रहे हैं या यूं कहने की रुचि कम दिखाते हैं। वहीं दूसरी ओर पंकज पांडे जैसे होनहार युवा जो कि अधिकारी के पद पर पदस्थ रहते हुए भी अपने कार्य को कुशलता से करते हुए अपनी संस्कृति और धर्म के विषय में इतना अधिक जागरूक रहना और रूचि दिखाना यह अपने आप में प्रशंसा के योग्य है।  पाणी पंकज पांडे सिंगरौली जिले के लिए ही नहीं बल्कि हर युवा के लिए एक प्रेरणा के आधार है. Singrauli news

डी पॉल स्कूल में अध्ययनरत करने के बाद हिंदी मातृभाषा से इस कदर लगाव और अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहना यह बात प्रेरणा योग्य है । हम सबको इन से प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृति और सभ्यता को कायम रखने की आवश्यकता है। इनके द्वारा लिखित बाल रामायण बहुत ही सरल और अनुपम है। अपने आप में एक दिव्य रचना है। सब सिंगरौली वासियों को इन पर गर्व होना चाहिए और साथ ही साथ हमारे आदर्श भगवान राम पर लिखित बाल रामायण को पढक़र अनुकरण करने की भी आवश्यकता है. Singrauli news

यह भी पढ़े — Mp news : CM शिवराज का सीईओ बोलते है की मोदी की योजना है मोदी से करो बात , जानिए अजीबोगरीब बयान !

यह भी पढ़े — Fake Power Banks Jabalpur : मिट्टी भरकर नकली पावर बैंक ट्रेन में बेच रहे 5 लोग गिरफ्तार, जयंती काम्पलेक्स से होती रही सप्लाई, 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular