Sunday, April 14, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News : कलेक्टर ने 14 प्राचार्यों के एक माह का रोका...

Singrauli News : कलेक्टर ने 14 प्राचार्यों के एक माह का रोका वेतन,

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli News Collector stopped one month salary of 14 principals,

Singrauli News : सिंगरौली 19 अक्टूबर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों की संकुलवार समीक्षा किया.

Singrauli News : जिसमें 14 प्राचार्यों की लापरवाही सामने आने पर आगामी माह का वेतन रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय को दिया है.

Singrauli News : जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के समीक्षा के दौरान शाउमावि बैढऩ की 8 शिकायतें लंबित होने पर प्राचार्य एच.केरकेट्टा, शाउमावि कुम्हिया के प्राभारी प्राचार्य श्रीमती सुनीता पनिका,शाउमावि गड़हरा प्रभारी प्राचार्य अरूण कुमार दुबे, शाउमावि खुटार प्राचार्य ए.टोप्पो, प्रभारी प्राचार्य शाउमावि माड़ा सुदामा प्रसाद जायसवाल, आरडी साकेत प्रभारी प्राचार्य शाउमावि रजमिलान, यूएन सिंह प्राचार्य शाउमावि उत्कृष्ट देवसर, राजकुमार पटेल प्रभारी प्राचार्य शाउमावि कन्या देवसर, रामशरण साकेत प्रभारी प्राचार्य शाउमावि गन्नई, जयपाल जायसवाल प्रभारी प्राचार्य शाउमावि निवास, आरके शुक्ला प्राचार्य शाउमावि बरगवां, ईश्वरी प्रसाद जायसवाल प्रभारी प्राचार्य शाउमावि सरई, लोकमणि वर्मा प्रभारी प्राचार्य शाउमावि सरौंधा, श्यामलाल प्रजापति प्रभारी प्राचार्य शाउमावि कर्थुआ का आगामी एक-एक माह का वेतन रोकने के लिए निर्देश जारी किया है. Singrauli News

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रक सहित तीन टै्रक्टर पकड़ाये

Singrauli News : कलेक्टर ने 14 प्राचार्यों के एक माह का रोका वेतन,
photo by google

सिंगरौली 19 अक्टूबर।  रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रक सहित तीन टै्रक्टरों को खनिज विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए जप्त कर कार्रवाई करते हुए सुरक्षार्थ थाने में खड़ा कराया गया है. Singrauli News

कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर रेत, खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत खनिज अधिकारी एके राय एवं खनिज निरीक्षकों, सर्वेयरों द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. Singrauli News

इसके लिए खनिज विभाग ने तहसीलवार कार्य विभाजन किया है। खनिज अमले एवं पुलिस की टीम ने रात्रि करीब 1 बजे देवसर एवं रेही क्षेत्र में जांच के दौरान ट्रक क्र.यूपी 64 एटी 9097 वाहन मालिक अम्बुज पाठक को रेत,खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त पाया गया। वहीं माजन मोड़ में रेत का अवैध परिवहन करते टै्रक्टर क्र.एमपी 66 ए 7271 वाहन मालिक अनीता एवं हर्रहवा में टै्रक्टर वाहन मालिक लक्ष्मण प्रसाद शाह निवासी उज्जैनी का पाया गया। उक्त वाहनों को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है. Singrauli News

यह भी पढ़े — Vaishali ठक्कर केस में कार्रवाई हुई तेज, आरोपित पति-पत्नी फरार, 5 हजार

यह भी पढ़े — Porn star सनी लियोन को आज भी बॉलीवुड में नहीं मिलती इज्जत , पति

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular