Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: कड़ाके की ठंड,अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल एक कंबल...

singrauli news: कड़ाके की ठंड,अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल एक कंबल से नही जा रही ठंड,प्रबंधन बेपरवाह

- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में जिला चिकित्सालय ( District hospital ) सह ट्रामा सेंटर में मरीजों के लिए ठंड से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था ( adequate arrangement ) नही की गई है। एक कंबल के भरोसे मरीज रात्रि बीता रहे हैं। इसके बावजूद चिकित्सालय प्रबंधन ( hospital management ) कुम्भकरणीय निद्रा में सो रहा है.

- Advertisement -


आलम यह है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में इन दिनों मरीजों को पर्याप्त कंबल उपलब्ध नही कराया जा रहा है। रात भर ठंड में बीता रहे है। कई मरीजों से इस बारे में पूछा गया तो मरीजों ने बताया कि एक पतला सा कंबल मिला हूआ है। इस कंबल से ठंड नही जा रही है। जब और कंबल मांगा ( when asked for more blankets ) जाता है कि पहले डाट फटकार सुनना पड़ता है। इसके बाद मन हुआ तो दे दिए नही तो वह भी नसीब नही होता। कुछ इस तरह का हाल इन दिनों जिला चिकित्सालय में देखने व सुनने को मिल रहा है। जबकि इन दिनों जिले में कड़ाके की ठंड व शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसके बावजूद जिला चिकित्सालय प्रबंधन ठंड से बचने के लिए कोई ठोस  पहल नही कर रहा है. singrauli news

जब इस संबंध में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सिविल सर्जन डॉ ओपी झा से बात की गई तो उन्होने बताया कि मरीजों को एक कंबल दिया गया है अगर मांग की जाती है तो दो कंबल दिया जाता है। साथ चिकित्सालय के परिसर ( hospital premises ) में अलाव की व्यवस्था कराई गई है। सवाल यह है कि जो मरीज बिस्तर पर लेटा हुआ है क्या वह परिसर में जाकर अलाव का सहारा ले सकता है। कहीं न कहीं सिविल सर्जन के बयान पर भी सवाल  खड़े हो रहे हैं. singrauli news

यह भी पढ़े — Actresses Copies Urfi Javed Style: ऊर्फी की सक्सेस देख टॉप की हीरोइनें कर रही साजिश,

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular