Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: ग्रामीण अंचलो में शासकीय विद्यालयो की बिगड़ी व्यवस्था विद्यार्थियों को...

Singrauli News: ग्रामीण अंचलो में शासकीय विद्यालयो की बिगड़ी व्यवस्था विद्यार्थियों को नही मिल पा रहा शिक्षा एवं सुविधा

- Advertisement -

Singrauli News: -शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नही हैं अधिकारी (officers)

 
Singrauli News: सिंगरौली। जिले के ग्रामीण अंचलो में स्थित शासकीय विद्यालयों में इन दिनो शिक्षा व्यवस्था (education system) एवं विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थी सुविधाओं को लेकर मोहताज (mohtaaj) है.

- Advertisement -

सरकार ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं एवं अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन सभी अभियान फेल साबित हो रहे है। आज भी ग्रामीण अंचलों में ऐसे विद्यालय है, जहाँ न तो योग्य शिक्षक है न पेयजल यहाँ तक बैठने तक की व्यवस्था  नही है। लेकिन इस गंभीर समस्या को देखने व सुनने के लिए जिले के कोई भी अधिकारी सामने नही आ रहे हैं.

जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होता चला जा रहा है।  सूत्र बताते है कि ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित शासकीय विद्यालय पूरी तरह से अव्यस्थित हैं। बच्चों को बैठने,पानी पीने,शौचालय जाने की व्यवस्था नहीं है। इसी तरह से ग्रामीण अंचलो में कई ऐसे शासकीय विद्यालय है जिनका सुध लेने वाला कोई नही है. Singrauli News


विद्यालयों में सुविधाओं का टोटा


ग्रामीण अंचलो में स्थित शासकीय विद्यालयों में असुविधाओं से गुजर रहे है। विद्यालयों में न तो बैठने की व्यवस्था है,तो टाट पट़्टी है,न तो बच्चो को पानी पीने के लिए पेयजल की सुविधा और अच्छी शिक्षा के लिए न तो शिक्षक है। जैसी कई समस्याओं से  ग्रामीण अंचलो की विद्यालयें जुझ रही है। लेकिन इसका सुध लेने वाला कोई नही है। लेकिन जिला प्रशासन जानकारी के बावजूद इस गंभीर समस्याओं पर कोई कदम नही उठा रहा है. Singrauli News


विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय


सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय तो संचालित कर दी। लेकिन ऐसी विद्यालय से क्या फायदा जहां विद्यार्थियों के लिए न तो टीचर हैं और न ही विद्यालय में किसी प्रकार की सुविधा है।   विद्यालय के कई प्राचार्यो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समस्या से अधिकारियो को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन कोई हल सामने नही आया। ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होता चला जा रहा है. Singrauli News

यह भी पढ़े — Singrauli News: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम 8 को

यह भी पढ़े — Singrauli: मना 76 वां होमगाड्र्स स्थापना दिवस

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular