Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News:ASP ने कहा नशा समाज का नासूर है, इसे जड़ से...

Singrauli News:ASP ने कहा नशा समाज का नासूर है, इसे जड़ से कर दूंगा ख़त्म

- Advertisement -

Singrauli News: सिंगरौली। नशा समाज (samaj) का नासूर है। अगर घर(ghar) का बच्चा किसी भी नशे के लत का आदी हो गया तो घर की सम्पत्ति तक को बेचने से नही छोड़ता है। ऐसा वक्त (vakt) आ जाता है कि नशे (nashe) के चलते कई जिंदगियां व पीढ़ी (pidhi) बर्बाद हो जाती है। इसलिए समाज (samaj) में फैली इस तरह की कुरूतियों को जड़ (jad) से खत्म करना है. हम सब मिलकर यह संकल्प (sankalp) लें.

- Advertisement -

उक्त बातें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने कोतवाली में आयोजित ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के जन जागरुकता शिविर सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा.

Singrauli News:ASP ने कहा नशा समाज का नासूर है, इसे जड़ से कर दूंगा ख़त्म
photo by google

श्री वर्मा ने आगे कहा कि चिटफण्ड कंपनियों ने सिंगरौली के जनता के साथ छलावा की है। ऐसे कंपनियों से सावधान रहें। अभी भी समाज में जागरुकता की कमी है। उस कमी को हम बस मिलकर दुर करें। फ्राड करने वालों से बचें. इसके अलावा जो बच्च्यिां 18 वर्ष से कम उम्र की हैं उनका सही तरीके से देखभाल करें। ताकि यह मासूम बच्चियां किसी के बहकावे में आकर कोई गलत कदम न उठाएं। इन सबकी निगरानी के साथ-साथ समाज तक संदेश पहुंचाने की जिम्मेदारी समिति के सदस्यो की भी होती है। इस दौरान एडवोकेट अवनीश दुबे समेत आम जनमानस व सुरक्षा समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे. Singrauli News


अपराधियों पर निगरानी रखें सदस्य-कोतवाल
ग्राम एवं नगर रक्षा समिति जन जागरुकता शिविर सम्मेलन में कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ-साथ फ्राड करने वाले भी नई-नई तकनीक खोजकर फ्राड कर रहे है। अब एटीएम में डिवाइस लगाकर डाटा एटीएम का कैप्चर कर रहे हैं। ओटीपी पूछकर फ्राड किया जा रहा है। एटीएम बदलने का गिरोह सक्रिय है। इन सब से सावधान रहने की जरुरत है। सिंगरौली में हजारों-करोड़ो रुपए चिटफण्ड कंपनियां लूट ली हैं। ऐसे जालसाजों से सावधान रहें। समाज में आसपास कई तरह के अपराधी है। जो अपराध को अंजाम देते हैं। उनकी निगरानी रखें और पुलिस को जानकारी दें. Singrauli News


समिति सदस्यों को वितरित किया गया ड्रेस
ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सक्रिय सदस्यों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय के द्वारा डे्रस,आईडी कार्ड व डंडा देकर सम्मानित किया गया। और उन्हें इस बात का एहसास कराया गया कि पुलिस के अभिन्न अंग हैं। अपने उद्देश्य को न भूलें। सक्रिय रहकर कार्य करें. Singrauli News

यह भी पढ़े — MP: नए साल में केन्द्र के साथ Shivraj सरकार ने कर्मचारियों को दिया तौफा,10 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

यह भी पढ़े — Nadda के रडार पर सीएम शिवराज! विधायक के पत्र से खुल गया राज

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular