Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: परिषद बैठक में 57 करोड़ 78 लाख 57 हजार 596...

singrauli news: परिषद बैठक में 57 करोड़ 78 लाख 57 हजार 596 की स्वीकृति

- Advertisement -
- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभागार में परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता में राष्टगान पश्चात तीसरे दिवस की बैठक निर्धारित समयानुसार प्रारंभ हुई। जिसमें प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत उपस्थित पार्षदो के द्वारा सहमति प्रदान की। जिसमें कायाकल्प अभियान के तहत विभिन्न वार्डो में सडक़ो के मजबूतीकरण के स्वीकृति से संबंधित प्रस्ताव पर उपस्थित सदस्यों के द्वारा गहनतापूर्वक चर्चा की गई।

singrauli news: निर्णय लिया गया कि सभी वार्ड पार्षदों के सहमति अनुसार प्रस्ताव तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। वहीं वार्ड क्रमांक 45 ट्रांसपोर्ट नगर नौगढ़ में निर्मित दुकानों का आरक्षित मूल्य आवंटर शर्ता से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा गया कि अभी भी ट्रांसपोर्ट नगर में कई कार्य अधूरे हैं। एवं निर्माण कार्य मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाया गया है। किए गए कार्यो की गुणवत्ता की जांच कर मिनी स्मार्ट सिटी से नगर निगम अपना अधिपत्य प्राप्त करें। तथा आगामी बैठक में आवंटन की शर्तो को संशोधन कर प्रस्तत करें। वहीं मछली मार्केट बैढऩ में निर्मित दुकानों का आरक्षित मूल्य एवं आवंटन शर्त स्वीकृति के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि विस्थापन के तहत सर्वे सूची के अनुसार लाटरी सिस्टम के माध्यम से आवंटित किया जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थापित किए जाने एवं स्थल परिवर्तन सहित व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। शासन के पुनर्घनत्वीकरण योजना के क्रियान्वयन से संबंधित प्रस्ताव पर कई पार्षदों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। तथा सर्व सम्मिति से उक्त प्रस्ताव को निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। वार्ड क्रमांक 32 शिवाजी काम्पलेंक्स नवजीवन बिहार को गिराकर नया काम्पलेक्स निर्माण से संंबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि वर्तमान  समय में निवास करने वाले व्यापारियों को कहां पर सिफ्ट किया जाएगा तथा निर्माण पश्चात आवंटन की क्या शर्त होगी। आगामी बैठक में विस्तारपूर्वक समस्त जानकारियां बिन्दूबार तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। निगम क्षेत्रांतर्गत बाजारो से नीलामी से संबंधित,स्वीकृति से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जिन बाजारों की बिन्दू क्रमांक 1 से 8 तक की नीलामी हो चुकी है उनके स्वीकृति की अनुशंसा की जाती है। ऐसी बाजारें जिनके नीलामी में कोई बोलीदार विज्ञापन प्रकाश के बाद भी भाग नही लिऐ हैं उनकी पुन: नीलामी कराएं जब तक नीलामी नही हो जाती विभागीय वसूली किया जाए। singrauli news

वहीं सिविक सेंटर निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पर भी उपस्थिति पार्षदों के द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्व सम्मिति से अपनी सहमति प्रदान की गई तथा निर्माण की कुल लागत रुपए 57 करोड़ 78 लाख 57 हजार 596 की स्वीकृति सर्व सम्मिति से प्रदान की गई। पेयजल पाइप लाइन से संबंधित प्रस्ताव पर उपस्थिति पार्षदों के द्वारा पाइप लाइन जो पूर्व में डाली गई है उनके लंबाई सहित जिन स्थानों पर अभी भी पाइप नही डाली गई है उक्त के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित एजेंसी के द्वारा जो पाइप लाइन का कार्य किया गया है उसका उच्चस्तरीय जांच कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान नगर पालिक निगम के आयुक्त पवन कुमार सिंह,पार्षद भारतेन्दू पाण्डेय,परमेश्वर पटेल,श्रीमती सीमा जायसवाल,आशीष बैस,संतोष शाह,संजय सिंह,राममिलन भारती,अनिल बैस,प्रेमसागर मिश्रा, शिवशंकर,रामनेरश,रामगोपाल पाल, लालसा यादव सहित मेयर इन काउंसिल के सदस्य खुर्शीद आलम,शत्रुहन लाल शाह, शिवकुमारी,श्यामला देवी,रीता देवी,अंजना शाह,संगीता विश्वकर्मा सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय,उपायुक्त आरपी बैस आदि उपस्थित रहे। singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular