Friday, April 26, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: गहिड़ार म्यार नदी से अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने...

singrauli news: गहिड़ार म्यार नदी से अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने वाले दो रेत माफिया के विरूद्ध की कार्यवाही

- Advertisement -
- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। मो.यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं राजीव पाठक एसडीओपी मोरवा के निर्देशन पर बड़ी कामयाबी मिली है।

singrauli news: माड़ा पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि ग्राम गहिड़ार म्यार नदी से ट्रैक्टरों द्वारा रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी छिपे परिवहन किया जा रहा है, तब सूचना पर निरी. कपूर त्रिपाठी थाना प्रभारी माड़ा के निर्देश शासकीय वाहन से 3 अप्रैल को मौके से मिले 2 स्वतंत्र गवाहानों को साथ लेकर दबिस दी गई तो ग्राम गहिड़ार विश्वकर्मा तिराहे के पास में दो ट्रैक्टरों को ग्राम गहिड़ार म्यार नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 1 नीले रंग के सोनालीका  डीआई 734, नीले रंग के सोनालीका इन्टरनेशनल डीआई को पकड़ा गया, जिनके ट्राली में करीबन 3-3 घन मीटर रेत लोड कर ट्रेक्टर के चालकों द्वारा अवैध परिवहन करते पाया गया दोनों ट्रैक्टरों के चालक पुलिस को देखकर व अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रैक्टर खड़ा कर मौके से ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गये।

तब उपरोक्त ट्रेक्टरों को मय ट्राली व ट्राली में लोड अवैध रेत के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया ट्रेक्टर चालकों का यह कृत्य धारा 379,414 भा.द.वि. के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त ट्रेक्टरों को मय ट्राली व रेत के जप्त कर थाना लाकर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया। वापसी पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही मे निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, प्रआर. अमित जायसवाल, आर. राहुल सिंह, आर. कियामुद्दी अंसारी व चालक आर. राकेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular