Singrauli News: A pile of dirt in the dilapidated building of Barhwa Tola school; There is a gathering of stray cattle, students are studying sitting in the verandah amid the foul smell
Singrauli News : सिंगरौली 25 सितम्बर। जिले के ग्रामीण अंचलों के शासकीय स्कूल इन दिनों जहां मध्यान्ह भोजन को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं. वहीं बार-बार मामला संज्ञान में आने के बाद भी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों व जिला पंचायत के अधिकारियों के द्वारा समूह संचालकों पर कार्रवाई न होने से उनका मनोबल सातवें आसमान पर है.
Singrauli News : लिहाजा समूह संचालक बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन में अपनी मनमानी करते हुए बच्चों के मध्यान्ह भोजन में कटौती कर रहे हैं.
दरअसल इन दिनों जिले के शहरी सहित ग्रामीण अंचलों की स्कूलें मध्यान्ह भोजन को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। समूह संचालकों द्वारा मध्यान्ह भोजन को लेकर लगातार गड़बड़ी सामने आ रही है। इसके बावजूद भी समूह संचालकों पर कार्रवाई न करने से जिले के अधिकारियों पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है। इसके अलावा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहवा टोला की बिल्डिंग भी अत्यंत जर्जर स्थिति में है। थोड़ी ही बारिश में जहां कक्षाओं में पानी भर जाता है। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विद्यालय में मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी नदारत हैं. Singrauli News
जिसकी शिकायत बच्चे भी करने लगे हैं। विद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए जहां शुद्ध पेयजल की सुविधा का अभाव है। वहीं शौचालय में भी ताला लटका रहता है. Singrauli News
विद्यालय तक पहुंचने के लिए नहीं है सड़क
जन शिक्षा केन्द्र बरगवां अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बरहवा टोला में छात्र-छात्राओं को आने जाने के लिए सड़क तक का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। बच्चे पगडंडी रास्ते के सहारे ही स्कूल पहुंच रहे हैं। वहीं स्कूल में आज तक बाउन्ड्रीवाल का निर्माण भी नहीं कराया गया है. Singrauli News
चारों तरफ से खुला होने के कारण बच्चे जब मध्यान्ह भोजन कर रहे होते हंै तो गांव के आवारा पशु आकर बच्चों के खाने के दौरान विघ्र पैदा करते हैं। वहीं कई बार तो बच्चों के थाली में मुह लगाकर खाने को जूठा कर देते हैं जिससे बच्चे भोजन नहीं कर पाते हैं। स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने बताया कि कई बार इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को जानकारी भी दी गयी लेकिन आज तक अधिकारी,कर्मचारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिये. Singrauli News
मीनू के अनुसार नहीं मिलता मध्यान्ह भोजन
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में मिलने वाला मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार तो कभी मिलता ही नहीं लेकिन जो मध्यान्ह भोजन मिलता है वह भी घटिया क्वालिटी का है। दाल पानी-पानी रहती है। वहीं प्रतिदिन आलू, बैगन व टमाटर की ही सब्जी बनाकर परोसी जाती है. Singrauli News
इसके अलावा विद्यालय परिसर में बड़े-बड़े घासफूस होने से बारिश के दिनों में सांप, बिच्छुओं का भी डर बना रहता है। लेकिन विद्यालय प्रबंधन स्कूल परिसर की साफ-सफाई नहीं करा पा रहा है। बच्चों व शिक्षकों के लिए शौंचालय तक की व्यवस्था विद्यालय परिसर में नहीं है। जिससे छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. Singrauli News
स्कूल से शिक्षक भी रहते हैं नदारत
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहवा टोला के छात्र-छात्राओं ने बताया कि हम लोगों की पढ़ाई नहीं होती। शिक्षक स्कूल से नदारत रहते है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को बरामदे में बैठाकर पढ़ाया जाता है। जबकि कक्षाओं को पुस्तकालय व स्टोर रूम बनाकर रखा गया है. Singrauli News
मामले पर जब संवाददाता ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से बात की तो उनका कहना था कि 27 सितम्बर को नगर परिषद् का चुनाव होना है और हम लोगों की ड्यूटी बीएलओ में लगायी गयी है। जिससे हम लोग मतदाताओं को पर्ची बाटने का काम कर रहे हैं। वहीं कक्षाओं में ताला लगे होने के सवाल पर बताया कि पुस्तकालय बनाया गया है नवीन भवन 6 से 8 तक की कक्षा के लिए बनकर तैयार है। लेकिन पंचायत के द्वारा अभी तक हैण्ड ओवर नहीं किया गया है. Singrauli News
गंदगी और बदबू के बीच करना पड़ रहा पढ़ाई
विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है आवारा जानवर यहां जगह जगह गोबर फैला दिए हैं तो वही आवारा कुत्तों का भी विद्यालय परिसर बसेरा है इन हालातों में विद्यालय में गंदगी के साथ-साथ
बदबू भी बेतहाशा है लेकिन विद्या के मंदिर में छात्र छात्राओं को पढ़ना मजबूरी है और शिक्षकों को पढ़ाना मजबूरी है नहीं तो इन हालातों में विद्यालय में पढ़ना और पढ़ाना तो दूर बैठना मुश्किल है. Singrauli News
यह भी पढ़े — Sonakshi Sinha हुमा कुरैशी से बोली – लौंडो की डिमांड होती अलग, ब्रा बड़ा चाहिए लेकिन कमर इत्ती सी… डबल एक्सएल का टीजर रिलीज

यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

यह भी पढ़े — Rishabh pant की बहन का फीगर 36-24-36 के आगे फीकी पड़ गईं ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का हुस्न
