Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: 6 डिग्री टेंपरेचर में ब्रिटिश सरकार बन गई सौर ऊर्जा...

singrauli news: 6 डिग्री टेंपरेचर में ब्रिटिश सरकार बन गई सौर ऊर्जा कंपनी,35 लोगों को कर दिया बेघर

- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। 6 डिग्री टेंपरेचर में ब्रिटिश सरकार बन गई है सौर ऊर्जा कंपनी ( Solar Energy Company ) और 35 लोगों को इस ठंड में बेघर कर दिया है 

- Advertisement -

जिले में बैगा आदिवासियों पर कहर बरपाने का काम किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही मुड़वानी में निवासरत बैगा ( Such is the Baiga living in Mudwani ) परिवार के आदिवासियों को सौर ऊर्जा कंपनी द्वारा जबरन घर से बेघर कर दिया गया है। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ( Municipal Corporation Singrauli Chairman Devesh Pandey ) ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुए कहा है कि तत्काल इसकी जांच कराई जाए। और आदिवासियों का घर गिराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज ( FIR filed against ) कराई जाए. singrauli news

कलेक्टर को लिखे पत्र में नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने कहा है कि एनसीएल निगाही परियोजना द्वारा मुड़वानी में निवासरत बैगा परिवार को डम्पिंग से उजाडक़र निगाही सेलो के पास बसाया गया था। वहां पर इस समय निगाही परियोजना द्वारा चल रहे सौर ऊर्जा के ठेकेदार द्वारा उन बैगा परिवार को जबरन बल पूर्वक घर से सामान सहित घर गिरा दिया गया। वहां गरीब बैगा परिवार इस कड़ाके के  ठंड के समय घर से बेघर हो गए है। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि उक्त बैगा आदिवासियों को जब जहां जरुरत होती है बिना किसी सूचना के अमानवीय व्यवहार करते हुए एनसीएल प्रबंधन की सहायक कंपनियों द्वारा हटाया जाता है. singrauli news

सिंगरौली पूरे भारत देश में ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात ( India is famous for energy crops ) होने के बावजूद यहां के बैगा आदिवासी समाज के मुख्यधारा से अभी तक नही जुड़ पाएं है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा बैगा जाति को विशेष आदिवासी का दर्जा देते हुए समाज के मुख्य धारा जोडऩे का कार्य कर रही है। जिस कंपनी के द्वारा इस तरीके से किया गया है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उक्त बैगा आदिवासी परिवारो बसाहट हेतु आवश्यक कारवाही की जाए. singrauli news

यह भी पढ़े — urfi javed: बेशर्म रंग पर उर्फी ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, दिखाया सब कुछ

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular