Singrauli: सिंगरौली 8 नवम्बर। नगर निगम(municipal Corporation) के द्वारा जिले में चलायी जा रहीं सूत्र बस सेवा(sutra bus service) के चालकों के द्वारा लगातार यात्रियों से मनमाना किराया वसूली किया जा रहा था। जिसकी शिकायत नगर निगम(municipal Corporation) के अधिकारियों को मिल रही थी। जिस पर सूत्र बस सेवा(sutra bus service) के कोआर्डिनेटर अमिताभ यादव(Coordinator Amitabh Yadav) ने आज बसों का निरीक्षण(Supervision) करते हुए मनमानी किराया वसूली पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बैढऩ से मोरवा(Baidhan to Morwa) सहित अन्य जगहों की किराया सूची जारी की है।
दरअसल जिले में संचालित सूत्र बस सेवा(sutra bus service) बैढऩ से मोरवा चलने वाली बसों के चालक व परिचालक के द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया बैढऩ से मोरवा(Baidhan to Morwa) का 50 रूपये लिया जा रहा है। जिसकी शिकायतें लगातार निगम आयुक्त, महापौर एवं कलेक्टर को मिल रही थी। जिसके निर्देश पर आज सूत्र बस सेवा के कोआर्डिनेटर अमिताभ यादव(Coordinator Amitabh Yadav) के द्वारा बैढऩ से मोरवा(Baidhan to Morwa) चलने वाली बसों को चेक किया गया.
जहां बस परिचालक यात्रियों को टिकट तो दे रहे थे, लेकिन किराया मनमानी ले रहे थे। जिस पर सूत्र बस सेवा के कोआर्डिनेटर अमिताभ के द्वारा बस में सवार करीब 39 लोगों के 10-10 रूपये वापस कराया गया। साथ ही चालक व परिचालकों को इस बात के निर्देश दिये गये कि नगर निगम के द्वारा तय की गयी सूची के अनुसार ही बस का किराया यात्रियों से लिया जाय। अन्यथा की स्थिति में बस चालक एवं परिचालक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. Singrauli

ये है सूत्र सेवा बस किराया सूची
बैढऩ से मोरवा बस स्टैण्ड का किराया 39 रूपये, रेलवे स्टेशन 35, शुक्ला मोड़ 32, मेढ़ौली गणेश मंदिर 28, सोनिया माइंस 22, मुड़वानी 20, जयंत 20, नेहरू 13, निगाही विवेक नगर गेट 13, नवानगर 10, माजनमोड़ 7 रूपये एवं नवानगर से मोरवा बस स्टैण्ड 28, रेलवे स्टेशन 26, शुक्ला मोड़ 22, जयंत 7 एवं जयंत से मोरवा बस स्टैण्ड 22, रेलवे स्टेशन 20, शुक्ला मोड़ 15 रूपये किराया तय किया गया है और इसी के अनुरूप अब सूत्र बस सेवा के चालक व परिचालक यात्रियों से किराया वसूलेंगे. Singrauli