Thursday, March 28, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli Municipal Corporation के तीसरे राउंड के मतगना के बाद आप की...

Singrauli Municipal Corporation के तीसरे राउंड के मतगना के बाद आप की रानी चल रही सबसे आगे

- Advertisement -

Singrauli Municipal Corporation – Aap Ki Rani leading after the third round of counting of Singrauli Municipal Corporation

दूसरे पर कांग्रेस बरकरार, तीसरे पर बीजेपी और चौथे पर बीएसपी

- Advertisement -

आप का कुल वोट 19664
कांग्रेस का 14920
बीजेपी का 14868
बीएसपी का 7459

Singrauli Municipal Corporation सिंगरौली – मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित Singrauli Municipal Corporation के नगरीय निकाय के आज जारी मतगणना के तीसरे राउंड में भी आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल सबसे आगे चल रही है। वही दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के अरविंद सिंह चंदेल बरकरार बने हुए है। जबकि तीसरे नंबर पर बीजेपी के चंद्रप्रताप विश्वकर्मा और चौथे नंबर पर बीएसपी के बंशरूप बने हुए है।

मतगणना के तीसरे राउंड में आप की रानी को 6174, कांग्रेस के अरविंद को 4586 , बीजेपी के चंद्रप्रताप को 4786, बीएसपी के बंशरूप को 1177 वोट प्राप्त हुए हैं। मतगणना के पहले दूसरे व तीसरे राउंड को मिलाकर आप की रानी को कुल 19664, कांग्रेस को 14920 बीजेपी को 14886 और बीएसपी को 7459 वोट मिले हैं। आप की रानी कांग्रेस के अरविन्द से 4744 वोट से और बीजेपी के चंद्रप्रताप विश्वकर्मा से 4769 वोट से आगे चल रही हैं। Singrauli Municipal Corporation

सिंगरौली नगर निगम के दूसरे राउंड में भी आप की रानी आगे, दूसरे पर कांग्रेस बरकरार, तीसरे पर बीजेपी और चौथे पर बीएसपी

मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित Singrauli Municipal Corporation के नगरीय निकाय के आज जारी मतगणना के दूसरे राउंड में भी आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल आगे है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के अरविंद सिंह चंदेल बरकरार है। तीसरे पर बीजेपी के चंद्रप्रताप विश्वकर्मा और चौथे नंबर पर बीएस पी के बंशरूप है.

मतगणना के दूसरे राउंड में आप की रानी को 6620, कांग्रेस के अरविंद को 4705 , बीजेपी के चंद्रप्रताप को 4212, बीएसपी के बंशरूप को 3002 वोट प्राप्त हुए हैं। मतगणना के पहले व दूसरे राउंड को मिलाकर आप की रानी को कुल 13490, कांग्रेस को 10334, बीजेपी को 10082 और बीएसपी को 6282 वोट मिले हैं। आप की रानी कांग्रेस के अरविन्द से 3156 वोट से और बीजेपी के चंद्रप्रताप विश्वकर्मा से 3408 वोट से आगे चल रही हैं।

Disha Patni ने बिना ब्रा के पहनी ड्रेस,एक्ट्रेस ने हॉट लुक से सब को किया क्लीन बोल्ड

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular