Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli : रेल मंत्री से मिलीं सांसद रीती पाठक,सिंगरौली से इंदौर व...

Singrauli : रेल मंत्री से मिलीं सांसद रीती पाठक,सिंगरौली से इंदौर व बाम्बे नई ट्रेन चलाने के लिए सौंपा पत्र

- Advertisement -
- Advertisement -


सिंगरौली 14 दिसम्बर। सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक ने आज बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर पत्र सौंपते हुए सिंगरौली से भोपाल व निजामुद्दीन ट्रेन को नियमित संचालित कराने एवं सिंगरौली से इंदौर व बाम्बे के लिए नई ट्रेन स्वीकृत प्रदान करने की मांग किया है।Singrauli: MP Reeti Pathak met Railway Minister, handed over letter to run new train from Singrauli to Indore and Bombay


लोकसभा क्षेत्र सीधी की सांसद रीती पाठक ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर रीवा-सिंगरौली रेल लाईन में जिनकी भूमि 11 नवम्बर 2019 के पूर्व अधिग्रहित की गई है उन्हे रोजगार उपलब्ध कराने, सिंगरौली-कटनी रेलमार्ग दोहरीकरण के कार्यों में तीव्रता लाने, सिंगरौली से भोपाल व निजामुद्दीन जाने वाली दोनों ट्रेनों को नियमित करने, बरगवां में ओवरब्रिज के लिए स्वीकृत राज्यांश को संज्ञान में लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने.Singrauli

सिंगरौली से इंदौर व बॉम्बे के लिए नई ट्रेन स्वीकृत करने, सिंगरौली से जबलपुर के लिए स्वीकृत शायंकालीन इंटरसिटी का परिचालन शीघ्र कराने, सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का सरई रेलवे स्टेशन में ठहराव स्वीकृत करने व संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ओवर एवं अंडर ब्रिज स्वीकृत करने के लिए आग्रह की। रेल मंत्री ने सभी विषयों को गंभीरता से दृष्टिगत रखकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया। Singrauli

गौरतलब हो कि सीधी लोकसभा सांसद रीती पाठक ललितपुर-सिंगरौली एवं सिंगरौली से ब्यौहारी-कटनी तक रेल मार्ग के दोहरीकरण के कार्य में तेजी लाने व नई ट्रेनों के संचालन के लिए तथा निर्माणाधीन एनएच-39 सीधी-सिंगरौली फोरलेन के कार्य में गति लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। पिछले दिनों चुरहट-रीवा मार्ग पर बने टनल का लोकार्पण करने आये केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद के एनएच-39 सड़क मार्ग को लेकर किये जा रहे प्रयास का जमकर तारीफ किये थे। केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा है कि एनएच-39 सीधी-सिंगरौली अगले साल 2023 दिसम्बर में कार्य पूर्ण होने की संभावना जतायी है।Singrauli

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular