Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news: सजहर के जंगल में पहुंची सांसद और कलेक्टर , यह...

Singrauli news: सजहर के जंगल में पहुंची सांसद और कलेक्टर , यह रही बड़ी वजह

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli news: सांसद एवं कलेक्टर ने सजहर घाटी का किये अवलोकन,एमपीआरडीसी के अधिकारियों एवं संविदाकार को दिये आवश्यक निर्देश, कहा कि समय सीमा में पूर्ण हों कार्य

Singrauli news:सिंगरौली 30 नवम्बर। सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र की सांसद  श्रीमती रीती पाठक, कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार एवं एमपीआरडीसी के मुख्य अभियंता आशुतोष मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली एनएच-39 सड़क फोरलेन के सजहर घाटी का अवलोकन करते हुए कहा कि घाट कटिंग का कार्य तीव्र गति से संविदाकार करें। ताकि जल्द से जल्द आवागमन सुचारू रूप से आरंभ हो सके।

बता दें कि सांसद महोदया ने निर्माणाधीन सजहर घाटी का अवलोकन करते हुए मौके पर मौजूद एमपीआरडीसी के अधिकारियों एवं संविदाकार के स्टाफ से कार्य के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि हर हाल में कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए तीव्रगति से कार्य करें। ताकि जनता जनार्दन को आवागमन से होने वाली परेशानियों से निजात मिले। इसके लिए जो समयसीमा तय की गयी है उस समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करें। यदि कहीं भी अड़चने आती हैं।Singrauli news

जिले के अधिकारियों से चर्चा करें और मुझे भी अवगत करायें। वहीं कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार ने संविदाकार को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मशीनों की संख्या बढ़ायें, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहे इसकी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण हो और हर संभव प्रयास करें कि फरवरी, मार्च महीने के अंदर तक में सीधी-सिंगरौली तक का आवागमन टू लेन का पूर्ण हो जाये। साथ ही यह भी कहा कि इसकी भी लगातार मानीटरिंग की जावेगी।Singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular