Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news : नगर निगम मुख्यद्वारा पर धरने पर बैठी महापौर,परिषद की...

Singrauli news : नगर निगम मुख्यद्वारा पर धरने पर बैठी महापौर,
परिषद की बैठक में बाजार बैठकी नही शामिल होने पर है नाराज

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli news :सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल परिषद की बैठक में बाजार बैठकी को न शामिल करने से क्षुब्ध होकर मुख्यद्वार पर धरने पर बैठ गई। जहां एमआईसी के सदस्य व आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी शामिल थे।
 

बता दें कि नगर पालिक निगम सिंगरौली में आज मंगलवार को परिषद की बैठक आहुत की गई थी। इस बैठक में विकास कार्यो को लेकर जमकर पार्षदों और महापौर में ठनाठनी हुई है। इसको लेकर पार्षदों ने महापौर को इस कदर घेरा कि महापौर पार्षदो के चंगुल में फंस गई। आखिरकार परिषद की बैठक को छोडक़र एमआईसी के सदस्यों के साथ भागकर गेट पर पहुंच जमीन पर बैठकर धरना परिषद अध्यक्ष व कमिश्रर के खिलाफ देने लगे.Singrauli news

महापौर कह रही थी कि हम जनता का मुद्दा लेकर आए हैं। किसान व आम जनता को बाजार बैठकी से मुक्त करना चाह रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार व अध्यक्ष के साथ नगर निगम आयुक्त बाजार बैठकी को खत्म करने नही दे रहे हैं। जिसके चलते परिषद की बैठक से बाजार बैठकी के एजेण्डा को नही रखा गया है। इसी के विरोध में महापौर ने एमआईसी सदस्यों के साथ धरने पर बैठ गई थी। जहां कमिश्रर हाय हाय मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। लेकिन महापौर के धरने पर बैठने को लेकर राजनीति गलियारें में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.Singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular