Sunday, April 14, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli: कोतवाली पुलिस ने शराबी बस चालक समेत 3 बसों पर की...

Singrauli: कोतवाली पुलिस ने शराबी बस चालक समेत 3 बसों पर की कार्यवाही,परमिट में पाई गई धांधली मचा हडकंप !

- Advertisement -

Singrauli: सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली टीआई अरुण पाण्डेय के द्वारा थाना क्षेत्र में चलने वाली बसों की विधिवत जांच परख की गई। जिसमें तीन बसों में लापरवाही पाई गई। जिन पर कारवाई की गई है। बताया गया कि शराब का सेवन करके चालक बस चला रहा था. वहीं परमिट में भी धांधली की गई है. जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने कारवाई की है.

- Advertisement -

कोतवाली टीआई अरुण कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी बीरेन्द्र,एएसपी शिवकुमार वर्मा और सीएसपी देवेश पाठक के निर्देश व मार्गदर्शन में आम जन मानस के सुलभ एवं सुरक्षित यातायात और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए थाना क्षेत्र में संचालित बसों की चेकिंग की गई. Singrauli

जहां चेकिंग के दौरान बस क्रमांक एमपी 66 पी 0802 के वाहन चालक एवं परिचालक द्वारा निर्धारित गणवेश धारण न किए पाए जाने पर धारा 09/177,36/177एमव्ही एक्ट के तहत चालानी कारवाई की गई। वहीं बस क्रमांक एमपी 17 टी 1722 सिद्दकी बस सर्विस की ख्वाजा एक्सप्रेस के चालक द्वारा वाहन चलाते समय मदिरा का सेवन किया हुआ पाए जाने और खतरनाक ढंग से  वाहन चलाने पाए जाने पर चालक एवं परिचालक द्वारा निर्धारित गणवेश धारण न करने व बैच बिरला न लगाने पर उक्त बस को चालक से जब्त कर चालक दिनेश रजक का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल बैढऩ से कराया गया और चेकिंग के दौरान बस क्रमांक एमपी 66 टी 1110 सौरभ कोच सिद्धार्थ ट्रेवल्स को चेक किया गया. Singrauli

तो उक्त बस का परमिट मझौली सीधी से दुद्धिचुआं तक का होना पाया गया। जबकि बस के चालक एवं परिचालक के अलावा बस की सवारियों से पूछताछ करने पर पाया गया कि बस संचालक द्वारा उपरोक्त परमिट पर बस को बनारस ले जाया जाना पाए जाने पर बस को जब्त कर लिया गया है। श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि प्रत्येक बस का पृथक से स्थगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उक्त कारवाई में उनि विनोद सिंह, उदयचंद करिहार,प्रआर धीरेन्द्र अहिरवार,संजीत कोल,नंद किशोर बागरी,विजय खेर,आर.बृजेन्द्र धाकड़, अभिमन्यू,सुनील यादव,अंचल सेन, अंकित सिंह एवं नीरज सिंह मौजूद रहे. Singrauli

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular