Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli: हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी,उपस्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर महिला ने बच्चे को...

Singrauli: हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी,उपस्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म
मामला चितरंगी विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र करौंदिया का

- Advertisement -

Singrauli: सिंगरौली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ जनता के हित की बात करते हैं लेकिन सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखण्ड के बगदरा क्षेत्र के करौंदिया उप स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का गेट पर ही प्रसव हो गया। लेकिन महिला के दर्द व इलाज के लिए न तो कोई डॉक्टर आए और न ही स्टाफ नर्स। ऐसे में सीएम शिवराज के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है.

- Advertisement -


इधर बताते चले कि जिले के संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। जिले भर में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से लडख़ड़ा गई है। आज कुछ ऐसा ही नजारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का भी देखने को मिला है। इतने बड़े भवन में स्टाफ नजर नही आ रहा था। और यही हाल जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,उप स्वास्थ्य केन्द्र  व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में बना रहा। बताया जाता है कि ग्रामीण अंचलो में उप स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में तो पूरी तरीके से ताला जड़ दिया गया था। ऐसे में समूचे जिले में हाहाकार मच गया था. Singrauli

और व्यवस्था को समुचित बनाए रखने के लिए जिले की स्वास्थ्य महकमा के पास कोई व्यवस्था नही थी। अगर अपनी मांगो  को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं तो जिले के सीएमएचओं की जिम्मेदारी बनती है कि व्यवस्था करें चाहे जहां से करें। लेकिन जब से सीएमएचओं की जिम्मेदारी डॉ.एनके जैन के हाथों पहुंची है तब से स्वास्थ्य व्यवस्था जिले भर में चरमरा गई है. Singrauli

सीएमएचओं की कार्यप्रणाली पर हमेशा से ऊंगली उठ रही है। लेकिन राजनैतिक पकड़ के चलते इन पर कोई आंच नही आ रही है। इसका आज जीता जागता उदाहरण जिले के सबसे दूरस्थ अंचल बगदरा में देखने को मिल गया। जहां एक प्रसूता ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए पहुंची थी लेकिन गेट पर स्वास्थ्य केन्द्र में ताला जड़ा हुआ था। प्रसव पीड़ा से कराह रही थी लेकिन उसकी कराह सुनने वाला कोई मौजूद नही था। ऐसे में स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर ही महिला का प्रसव हुआ है. Singrauli
खुल गई स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अब सवाल उठने लगे हैं। यह तो पहले ही कई बार मामला संज्ञान में आ चुका है कि ग्रामीण अंचलो के स्वास्थ्य केन्द्र अधिकांश बंद रहते हैं। न यहां चिकित्सक हैं और न ही स्टाफ नर्स। अधिकांश चिकित्सक व स्टाफ नर्स अपना मुख्यालय चितरंगी बनाए हुए हैं। ग्रामीण अंचल में कोई रहना नही चाहता है। ऐसे में ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य व्यवस्था नही मिल पाती है। जब कोई मामला तूल पकड़ता है तो अधिकारी  हरकत में आते हैं। ऐसा ही बगदरा के करौंदिया का मामला सामने आया है. Singrauli
क्या कहते हैं जिले के स्वास्थ्य अधिकारी
विकासखण्ड चितरंगी के बगदरा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र करौंदिया में ताला बंद था। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला पहुंची तो गेट पर ताला शोभा बढ़ा रहा था। प्रसव पीड़ा से कराहती महिला का प्रसव गेट पर हो गया। फिर भी दर्द से उसे छूटकारा नही मिला। मामला जब सुर्खियों में आया तो सीएमएचओ डॉ.एनके जैन ने इस मामले को लेकर कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है। ऐसे में व्यवस्था बिगड़ी है। लेकिन महिला को भर्ती कराया गया है। बीएमओं को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. Singrauli

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular