Wednesday, April 24, 2024
HomeFunny NewsSingrauli : पूमरे धनबाद मंडल जल्द शुरू करेगा स्टेशनों के पुनर्विकास की...

Singrauli : पूमरे धनबाद मंडल जल्द शुरू करेगा स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू, सिंगरौली व धनबाद स्टेशन पर होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

- Advertisement -
Singrauli: ECR Dhanbad division will soon start the process of redevelopment of stations, Singrauli and Dhanbad stations will have world class facilities
सिंगरौली Singrauli – स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने हेतु पूर्व मध्य रेल जोन हाजीपुर के कुल 12 स्टेशनों का चयन किया गया है । धनबाद मंडल के धनबाद और सिंगरौली Singrauli रेलवे स्टेशन को इस श्रेणी में रखा गया है । इन दोनों स्टेशनों के अलावा अन्य चयनित स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है । पूमरे हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जायेगा । स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा , बेहतर अनुभव एवं विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है.
स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जायेगा । जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी । स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाये जायेंगे ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने – जाने में यात्रियों को सुविधा हो । यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान – पान वॉशरूम , पीने का पानी , एटीएम , इंटरनेट आदि शामिल होंगे । इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. Singrauli
Zero figure वाली भाभी ने मटकाई कमर, पडोसी डांस देखने दीवार से लगाई दी छलांग,देखें Video
Singrauli : पूमरे धनबाद मंडल जल्द शुरू करेगा स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू, सिंगरौली व धनबाद स्टेशन पर होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
photo by google
प्रक्रिया चालू
- Advertisement -

सिंगरौली Singrauli रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधायुक्त बनाने के लिए बीते दो वर्षों से प्रक्रिया चल रही है । जिसमें रेल लैंड विकास अभिकरण के द्वारा सिंगरौली रेलवे स्टेशन में उपयोग हेतु भूमि का ब्यौरा मांगा जा चुका है । धनबाद मंडल के अधिकारियों ने उपलब्ध भूमि और संभावनाओं से युक्त समस्त डाटा आरएलडीए को उपलब्ध करा दिया है । आवश्यक प्रक्रिया उपरांत स्टेशन में बिना मूलभूत ढांचे से छेडछांड किए ही समस्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई थी. Singrauli

12 स्टेशन होंगे पुनर्विकसित

पूमरे जोन हाजीपुर के धनबाद रेल मंडल के धनबाद और सिंगरौली , दानापुर मंडल के राजेन्द्रनगर एवं बक्सर , सोनपुर मंडल के मुजफ्फ रपुर , बेगुसराय एवं बरौनी , समस्तीपुर मंडल के दरभंगा , सीतामढ़ी , उपाध्याय मंडल के गया एवं पं . दीन दयाल बापूधाम , मोतीहारी , पं . दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन को चयनित किया गया है । इन सभी स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. Singrauli

धार्मिक एवं पर्यटन के लिये चुनाव

पं . दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया रेलवे स्टेशन को धार्मिक एवं पर्यटन दृष्टिकोण से विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए अंतिम रूपरेखा तैयार हो चुकी है । जिसके उपरांत निविदा जारी कर दी गई है । गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य लगभग 300 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से पूरा किया जाएगा तथा इसे वर्ष 2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी । पुनर्विकास के उपरांत गया स्टेशन पर यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता तीन गुना बढ़ जायेगी । इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा , जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. Singrauli

सभी स्टेशनों में होंगी सुविधाएं


स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत चयनित सभी 12 स्टेशनों में यात्री सुविधाएं एक जैसी होंगी । स्थान के महत्व व उपयोगिता के मुताबिक वहां पर अलग से सुविधाएं मुहैय्या करायी जा सकेंगी । सिंगरौली Singrauli के पुनर्विकसित होने और सिंगरौली ललितपुर रेल परियोजना के पूरा हो जाने के बाद सिंगरौली एक बड़े स्टेशन के रूप में उभरेगा । दोहरीकरण और तिहरीकरण की योजनाएं भी पूर्ण होने के उपरांत इसका लाभ आसपास के लोगों को रोजगार और आवागमन की सुविधाओं के रूप में मिल सकेगा. Singrauli

Kanhaiya हत्याकांड को लेकर मामला गर्माया,भाजपा नेता को मिल रही जान से मारने की धमकी, मामला पहुचा थाने
Singrauli : पूमरे धनबाद मंडल जल्द शुरू करेगा स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू, सिंगरौली व धनबाद स्टेशन पर होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular