Tuesday, March 19, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli crime news: भाजपा नेता की गुंडागर्दी? फोन पर दी जज को...

Singrauli crime news: भाजपा नेता की गुंडागर्दी? फोन पर दी जज को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

- Advertisement -

Singrauli crime news: सत्ता का नशा जब सिर पर चढ़ता है तो कोई भी व्यक्ति किस तरह से बेलगाम हो जाता है, इसका जीता जागता उदाहरण सिंगरौली(Example Singaruli) में देखने को मिला.

सिंगरौली – नए आने के बाद आखिरकार आजाद थाने में दर्ज हुआ पहला मामला अब किशोर न्याय बोर्ड के मुख्य न्यायाधीश आयुष कनेल(Chief Justice Ayush Kanel) के मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया गया है.Singrauli crime news

- Advertisement -

पुलिस ने कहा कि मजिस्ट्रेट आयुष कनाल द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि किशोर न्याय बोर्ड(Juvenile Justice Board) की सदस्य कुसुम पांडे को पिछले कुछ दिनों में बिना सूचना के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर अनुपस्थित दर्ज(Record absent) किया गया था.Singrauli crime news

जिससे सिर्फ कुसुम पांडे प्रधान न्यायाधीश(Chief Justice) इतनी नाराज हुईं कि गाली-गलौज पर उतर आईं, इसके बाद उनकी बेटी सौरभ देव पाण्डेय (Saurabh Dev Pandey) ने मजिस्ट्रेट के मोबाइल नंबर पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की गई है.Singrauli crime news

जज ने अपने शिकायती पत्र(letter of complaint) में लिखा है.कि सौरभ देव पाण्डेय द्वारा जातिसूचक टिप्पणी(Racist comments) कर उनका अपमान किया गया पुलिस ने बताया कि सारा देव पाण्डेय एवं कुसुम पाण्डेय(Kusum Pandey) के विरुद्ध 294 506 507 353 189 एवं 3,2 वीए 3,1 वाई सी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. मजिस्ट्रेट से गाली-गलौज व धमकी के मामले में पुलिस पूरे मामले की सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.Singrauli crime news

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश(Search for the accused) शुरू कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिले के अन्य दंडाधिकारी(Other Magistrates) भी दंडाधिकारी से नाराज हैं.

इस घटना से अधिवक्ता वर्ग(Advocate class) के लोग भी नाराजगी जता रहे हैं.कई समाजसेवियों (social workers) ने तो यहां तक ​​कहा कि जब न्याय की कुर्सी पर बैठे जजों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है.एक आम आदमी कितना सुरक्षित है.आसानी से समझा जा सकता है.

Also Read-Sajid Khan को बचाने सलमान खान ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर व डिप्टी सीएम को दिए 500 करोड़ रुपए ?

Also Read-Sajid Khan:बॉलीवुड की एक्ट्रेस चीख-चीख कर कह रही है कि साजिद खान संबंध बनाने को कहता है

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular