Singrauli: सिंगरौली 10 नवम्बर। नवागत कलेक्टर अरूण कुमार परमार(Arun Kumar Parmar) ने आज गुरूवार की सायं 4 बजे परिसर में मौजूद दफ्तरों(the offices) एवं अधिकारियों के कक्ष का भ्रमण(tour) करते हुए जायजा लिया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
दरअसल नवागत कलेक्टर अरूण कुमार परमार(Arun Kumar Parmar) एवं निवर्तमान कलेक्टर राजीव रंजन मीना(Rajiv Ranjan Meena) न्यायालय परिसर पहुंचे जहां न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं ने नवागत कलेक्टर का स्वागत किया। वहीं स्थानांतरित निवर्तमान कलेक्टर(Collector) को भावभीनी विदाई दी। तदुपरांत कलेक्टर अरूण कुमार परमार(Arun Kumar Parmar) दिनभर अपने कार्यालय में बैठे रहे। इस दौरान मेल मुलाकात करने वालों का लगातार तांता लगा रहा. Singrauli
वहीं शाम को कलेक्टर परिसर(Collector premises) में मौजूद लोक सेवा केन्द्र(Public Service Centre) कक्ष, न्यायालय कक्ष, भू-अर्जन शाखा, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, भू-अभिलेख, डीएमएफ कक्ष, खनिज विभाग, खाद्य, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय, रजिस्ट्रार कक्ष का भ्रमण करते हुए वहां मौजूद अधिकारी, कर्मचारी से कार्याे के संबंध में चर्चा की गयी तथा मौजूद कर्मचारी(Staff present) किस तरह से अपने कार्यों को कर रहे हैं उसके संबंध में भी जानकारी ली. Singrauli
बता दें कि मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों में हीला-हवाली न करने एवं कार्यों को समय पर पूरा किये जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,एसडीएम ऋषि पवार, रीडर आशुतोष द्विवेदी व स्टेनो टीके पाण्डेय लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. Singrauli