Singrauli: Brother-in-law bled his brother-in-law by attacking him with a sharp weapon
Singrauli – जिले के सरई थाना अंतर्गत ककरसिहा गांव में एक साले के द्वारा जीजा पर तेजधार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर देने का खबर प्रकाश में आया है। मारपीट का मामला अभी अज्ञात बना हुआ है. मामले की तफसीस में Sarai पुलिस जुटी हुई है. बताया जाता है कि उक्त मामले को लेकर Sarai थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ट अधिकारिओ से मार्ग दर्शन प्राप्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है. सरई पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.
गौरतलब यह है कि केशव जायसवाल पिता शिवप्रसाद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी भरसेड़ा ने अपने ससुराल छोटली जायसवाल सा.ककरसिहा में गया हुआ था जिसमें दिनांक 13/7/2022 को समय10:30 के करीब केशव जायसवाल पर बड़े साले रामराज जायसवाल ने तेजधार हथियार फरसा से हमला कर दिया, वहीं जब बड़े साले ने पीठ एवं हाथ पर हमला कर जीजा केशव जायसवाल को खुन से लहुलुहान कर लथपथ कर दिया तो लोगों में अफरातफरी मच गया जिसमें इसके बाद साले ने कुछ समय तक मौके पर से फरार हो गया। Singrauli
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वहीं लहुलुहान से लथपथ पीड़ित के बारे में जब उसके परिजनों ने सरई पुलिस को सूचना दी तो पुलिस की कानों में जूं तक नहीं रेंगी फिर परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन, 100 डायल और एसपी कार्यालय सूचना दिया तो पुलिस को हल्का होश आया तो कागज का कोरम पूरा करने के लिए मौके स्थल पर आई फिर भी बिना कुछ कार्यवाही किए बिना आरोपी को गिरफ्तार किए ही उल्टे पांव वापस चली गई। Singrauli
वहीं परिजनों ने पीड़ित को सरई समुदाय अस्पताल में भर्ती कराया है लेकिन खून बंद नहीं हो रहा है जिसमें परिजनों का कहना है कि अब इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। Singrauli
पीड़ित के परिजनों ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उक्त मामले पर सरई पुलिस के द्वारा अभी किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई ना करना ढीलापन प्रदर्शित हो रही है इसलिए इन्हें ढीलापन से दूर कर उक्त मामले के ऊपर कठोर कार्रवाई कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की मांग की गई है। Singrauli
Jacqueline Fernandez : छोटे कपड़ो में दिखा अनोखा नजारा, हाथ से की प्राइवेट पार्ट को ढंकने की कोशिश, शख्स ने संभाली थी सिचुएशन

Femina Miss India 2022 में मलाइका अरोड़ा ने पहनी पारदर्शी ड्रेस , यूजर्स बोलें- सस्ती केंडल जेनर
