Tuesday, April 16, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli: बरगवां-बैढ़न, मझौली रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के लिए राशि 3507.18 करोड़...

Singrauli: बरगवां-बैढ़न, मझौली रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के लिए राशि 3507.18 करोड़ स्वीकृत

- Advertisement -

Singrauli: सिंगरौली। बरगवां रेलवे क्रॉसिंग(railway crossing) की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है बरगवां-बैढ़न और मझौली बरगवां रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज(overbridge) बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है बताया जाता है कि 3507.18 करोड़ की स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन(mp government) ने दी है.

- Advertisement -

बताया जाता है कि राज्य शासन द्वारा 13 अक्टूबर 2022 को संपन्न अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग(finance department) की अध्यक्षता में वित्तीय समिति की 92 वी बैठक के अनुमोदन अनुसार सिंगरौली जिले में बरगवां बैढ़न मार्ग पर मझौली बरगवां रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) का निर्माण जिसकी लागत राशि 35 करोड़ सात लाख 18 हजार बताई गई जिसके लिए योजना मत के अंतर्गत प्रसाद की स्वीकृति प्रदान की गई है. Singrauli

बताया जाता है कि उपलब्ध धनराशि से संपन्न कराया जाए उक्त कार्य हेतु प्राप्त तक लंबा किस किया जाता है शासन चाहता है कि प्रारंभिक औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य नियमानुसार संपन्न कराया जाए तथा प्रसाद की सुकृति में सावधानी सदस्य किसी भी स्थिति में अधिक वह नहीं किया जाए उक्त कार्य सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई तकनीकी स्वीकृति के अनुसार निविदा आमंत्रित की जाएगी बताया जाता है कि मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके मेहरा के द्वारा यह स्वीकृति प्रदान की गई है. बरगवां व मझौली बरगवां रेलवे क्रॉसिंग को लेकर लंबे समय से जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि व आम जनमानस कर रहे थे जहां लंबे समय बाद मध्य प्रदेश शासन के द्वारा इस पर गहन विचार विमर्श करते हुए निर्माण कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई. Singrauli

यह भी पढ़े — Singrauli news: सजहर के जंगल में पहुंची सांसद और कलेक्टर , यह रही बड़ी वजह

यह भी पढ़े — Singrauli news: nh39 को लेकर सांसद और कलेक्टर ने किया मंथन, कांट्रेक्टर को दी समय सीमा,- बोले नहीं हुआ तो होंगे ब्लैक लिस्ट

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular