Monday, April 15, 2024
HomeMadhya PradeshSidhi News: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक नहीं दो टनल का...

Sidhi News: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक नहीं दो टनल का 1 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, तैयारियों में जुटा प्रशासन

- Advertisement -

Sidhi News: सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी(sidhi) जिले में छुहिया घाटी के रास्ता को सुगम(sugam) बनाने के लिए टनल(tanal) का निर्माण कार्य कराया गया है जिसका 1 दिसंबर को लोकार्पण(lokarpan) सोने की तैयारी की गई है.

Sidhi News: शासकीय प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 1 दिसंबर को छुहिया घाटी(chhuhiya ghati) का नवनिर्मित दो टनलों का लोकार्पण करेंगें. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण (nirikshan) करते हुए तैयारियों में जुड़ा हुआ है.

- Advertisement -

बता दें कि रीवा सीधी मार्ग में स्थित छुहिया घाटी में एक और टनल का निर्माण किया गया है अब यहां दो नहर एक रेल टनल (rel tanal) के साथ ही 3 टनलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है वहीं सड़क मार्ग के लिए भी टनल निर्माण की मांग तेज से की जा रही है. जिससे चुहिया घाटी की कठिन चढ़ाई ओमोरोसे वाहनों को अस्थाई रूप से छुटकारा मिल सके. Sidhi News

बता दें कि बाणसागर बहुउद्देश्यी सिंचाई परियोजना के तहत बहुती नहर परियोजना के लिए छुहिया घाटी की निर्माणाधीन मिनिस्टर लकी डे ब्रेकिंग कामयाब होने के बाद नए साल से सतना रीवा जिलों के साथ तहसील क्षेत्रों के 65000 हेक्टेयर भाग में सिंचाई के लिए पानी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

बहुती नहर परियोजना के तहत छुहिया घाटी पर 3.78 किलोमीटर टनल का निर्माण बेहद चुनौतीपूर्ण था सुरंग 7.2 डायमीटर है. छुहिया घाटी का पहाड़ हार्ड रॉक है इसके लिए विशेषज्ञ कंपनी मेंटेना की मदद से अत्याधुनिक बूमर मशीन का उपयोग किया गया सावधानी और सुरक्षा के साथ सुरंग आर पार की गई बहुती नहर परियोजना से बाणसागर डैम का पानी केवटी और पुरवा नहर की मदद से ऊंचे इलाके में पहुंचाने का लक्ष्य की नहर टनल का निर्माण होने के बाद सतना एवं रीवा जिले के किसानों को ही मिलेगा. Sidhi News

वही छुहिया घाटी से रेल के लिए जो टनल निकलती थी उसका निर्माण कार्य पिछले वर्ष ही हो चुका है चुहिया घाटी से रेलवे टनल निकलने के बाद रीवा सिंगरौली रेलवे मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी आ चुकी है चैनल के समीप से रेलवे लाइन के लिए अर्थ वर्किंग का कार्य चल रहा है यह अवश्य है कि नवीन रेलवे लाइन के लिए अर्थ वर्किंग काम जिस रफ्तार से होना चाहिए वह नहीं हो रहा है.

सीधी रीवा के नवीन रेलवे लाइन के लिए पुलियो का कार्य किया जा रहा है इसमें जिला मुख्यालय सीधी के समीप अधूरी में रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है रेलवे स्टेशन के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है वहीं रेलवे स्टेशन में रेलवे पुल का निर्माण कार्य से ज्यादा हो चुका है. Sidhi News

टनल का काम पूर्ण हो जाने के बाद अब रीवा सीधी रास्ता सुगम हो गई छोटे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है लेकिन अभी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा रोक लगाई गई है जहां 1 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी टनल का लोकार्पण करेंगे. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. Sidhi News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular