Thursday, March 28, 2024
HomeMadhya PradeshSidhi News : पैसे लेकर FIR करना पड़ा महंगा ! सिटी कोतवाली...

Sidhi News : पैसे लेकर FIR करना पड़ा महंगा ! सिटी कोतवाली TI हुए लाइन अटैच ; SI योगेश को मिला प्रभार 

- Advertisement -

Sidhi News It was costly to file an FIR by taking money. City Kotwali TI Hue Line Attached; SI Yogesh got charge

Sidhi News : देशभक्ति और जन सेवा का नारा लगाने वाली मध्य प्रदेश पुलिस पर एक बार फिर बड़ा दाग लगा है अब मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कोतवाली क्षेत्र में टीआई पर पैसे लेकर झूमती f.i.r. करने का आरोप लगा है जहां जांच के बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है.

Sidhi News : जिले का कोतवाली हमेशा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहता है सीधी जिले में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यादव परिवार से गाली गलौज के बाद हुई मारपीट के मामले में पुलिस पर पक्षपात की शिकायत पर एसपी ने कोतवाली टीआई अशोक गौतम को लाइन अटैच कर दिया है वही एसआई योगेश मिश्रा को कोतवाली का प्रभार सौंपा है.

- Advertisement -

बता दें कि पडै़निया निवासी यादव परिवार के एक व्यक्ति पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था. पीड़ित परिवार f.i.r. करने कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले में ऐसे लोगों को भी आरोपी बना दिया जो जिले में थे ही नहीं. जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की थी. पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली टीआई अशोक गौतम को लाइन अटैच कर उपनिरीक्षक हो योगेश मिश्रा प्रभार सौंपा है. Sidhi News

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अशोक गौतम पैसे लेने के लिए ऐसे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जो जिले से बाहर थे. Sidhi News

इस पूरे मामले को लेकर एसपी अंजूलता पटले ने कहा कि लापरवाही बरतने को लेकर नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली अशोक गौतम को तुरंत लाइन अटैच कर दिया गया है वहीं व्यवस्था के तौर पर नगर निरीक्षक का प्रभार एसआई योगेश गौतम को दिया गया है

 45 आरक्षक को को मिला प्रधान आरक्षक का प्रभार

पूरे मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में अफसरों से लेकर आरक्षक को तक की कमी है पुलिस रेगुलेशन में संशोधन के बाद पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने व्यवस्था के तौर पर शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए 45 पात्रा रक्षकों को प्रधान आरक्षक के कार्यवाहक पद का दायित्व सौंपा है संबंधित पदस्थापना की थाना प्रभारी को पदोन्नत हुए आ रक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का प्रभार दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. Sidhi News

यह भी पढ़े — Nora Fatehi का सुपर हॉट अवतार देख फैंस घायल, सेट के बाहर यूं बिखेरे जलवे

यह भी पढ़े –Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने पहन ली कांच से बनी 20 किलो की ड्रेस, बोलीं- ‘मेरे पास मत आना,देखें Vedio

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular