Tuesday, April 23, 2024
HomeMadhya PradeshNigahi खदान में खाकी की सरपरस्ती में शुक्ला कर रहा तेल चोरी...

Nigahi खदान में खाकी की सरपरस्ती में शुक्ला कर रहा तेल चोरी का बड़ा खेल !

- Advertisement -
- Advertisement -

Shukla is doing a big game of oil theft in Nigahi mine, police blindfolded!

Nigahi : एनसीएल की निगाही और अमलोरी खदानों सहित डिपों से निकलने वाले टैंकरों से डीजल निकाला जा रहा है. यह सब पुलिस की सरपरस्ती में शुक्ला नामक नया तेल चोर अंजाम दे रहा है हाल ही में डीजल चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ सिंगरौली पुलिस ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पकड़ा है.

Nigahi : सिंगरौली – जिले में नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निगाही खदान से व इंडियन ऑयल कंपनियों के डिपो से निकलने वाले टैंकरों में से जबरदस्त तेल चोरी का खेल चल रहा है। निगाही में कई ऐसे ठिकाने बने हैं जहां भरे टैंकर भीतर जाते हैं और वहां तेल चोरी होता है। तेल चोरी का ये धंधा नवानगर थाना पुलिस की सरपरस्ती में चल है। बाकायदा थाने की पुलिस तेल माफिया के संरक्षण में रहती है। तेल निकालने वाले ठिकानों की सुरक्षा खान साहब के हवाले है।

नवानगर क्षेत्र कोयला कबाड़ और डीजल का गढ़ है। इससे पहले हर रोज कोयला, कबाड़ और डीजल चोरी के दो-चार केस पुलिस के रिकार्ड में दर्ज होते थे। लेकिन इन दिनों सब शांति चल रही है।जबकि धंधे से जुड़े लोगों ने बताया कि यह खेल ऊपर से नीचे तक का है। अंधेरा होते ही निगाही खदान से डीजल चोरी का खेल शुरू हो जाता है खदानों से चोरी हुआ डीजल थाने से चंद किलोमीटर के भीतर ही छुपाया जाता है. डीजल चोरी के खेल शुक्ला नामक शख्स कर रहा है जिसे पुलिस ने इस अवैध काम के लिए अधिकृत किया है शुक्ला को पुलिस का पूरा संरक्षण है. Nigahi

लोगों की टूट जाती हैं उम्मीदें

सूत्र बताते हैं कि नवानगर थाना क्षेत्र से जब प्रभारियों का स्थानांरण होता है और जब नये प्रभारी चौकी की कमान सम्भालते हैं। उस समय स्थानीय लोग अमन चैन की उम्मीद करते हैं लेकिन ठीक उसका उलट थाना प्रभारी कर दिखाते हैं. Nigahi

पहले तो चोरी के केस भी सामने आते थे, जब से नवानगर थाना में प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी की पदस्थापना हुई, तब से एक भी मामले सामने नहीं आए। कुछ मामले सामने आये तो उन मामलों में कारवाई के नाम पर खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया। हकीकत देखा जाए तो रात दस बजे के बाद परियोजना क्षेत्र में लाखों का कोयला, कबाड़, डीजल चोरी होता है। थाना पुलिस के सरंक्षण में सीकेडी माफिया चोरी कराने में मसगुल हो जाते हैं। यह सब थाना प्रभारी के मार्फत चलता है. Nigahi

पुलिस का रहता है संरक्षण !

पुलिस इस पूरे धंधे में माफियाओं को संरक्षण देने की भूमिका में काम कर रही है। जब तक यह खेल चलता है पुलिस सारे ठिकानों पर घूमकर जायजा लेती है कि तेल चोरी में कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में नवानगर पुलिस के एक जवान की जमकर पिटाई हो गई इसके पीछे डीजल चोरी के हिस्सों के बंटवारे को लेकर बताया जा रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस इस शख्स से डीजल कोयला चोरी की वसूली करा रही थी लेकिन पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ा तो पुलिस ने डीजल कोयला चोरी की वसूली का जिम्मा शुक्ला को दे दिया. Nigahi

यह भी पढ़े — Sherlyn Chopra ने खोली साजिद खान की पोल,रो-रोकर बोलीं- सलमान खान का हैं हाथ !

यह भी पढ़े — Navya Naveli : अफेयर्स-पीरियड्स-रिप्ड जींस व CM को ज़बाब देकर लाइमलाइट में रहीं Navya Naveli Nanda

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular