Show cause notice issued to supply officer for giving substandard and cold tea to CM Shivraj Singh Chauhan, sought reply in 3 days
Show cause notice issued to supply officer for giving substandard and cold tea to CM Shivraj Singh Chauhan: छतरपुर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देशराज घटिया और ठंडी चाय पिलाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है नोटिस में अधिकारी से कहा गया है कि ऐसा करना प्रोटोकॉल के खिलाफ है अधिकारियों ने 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है सही जवाब नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.CM Shivraj Singh Chauhan
CM Shivraj Singh Chauhan had to be given substandard and cold tea expensive : छतरपुर सीएम शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों नगरी निकाय चुनाव के प्रचार के लिए छतरपुर दौरे में थे इस दौरान सीएम शिवराज को घटिया और ठंडी चाय पिलाना अधिकारी को महंगा पड़ गया है अधिकारी के इस गुस्ताखी पर अब कार्यवाही की तलवार लटक रही है पत्र जारी कर अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर संदीप जी आर ने इस नोटिस को वापस ले लिया है.CM Shivraj Singh Chauhan
दरअसल हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान खजुराहों दौरे के लिए गए हुए थे। उनके इस दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें चाय परोसी गई थी। बताया जा रहा है कि यह चाय घटिया व ठंडी थी जिसके बाद अब सरकारी अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि खजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट के दौरान मीनू के अनुसार चाय नाश्ता व्यवस्था हेतु दायित्वों का निर्वहन नहीं करना कदाचार की श्रेणी में आता है इसे प्रोटोकॉल के प्रावधानों के विपरीत माना गया है.CM Shivraj Singh Chauhan
3 दिनों के अंदर मांगा जवाब

सरकारी अफसर को जो नोटिस जारी हुआ है उसमें कहा गया है कि बीते 11 तारीख को सीएम जब खजुराहे दौरे पर थे तब मेन्यू के मुताबिक चाय, नाश्ता के इंतजाम का जिम्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ को दिया गया था। लेकिन जो चाय सीएम को उपलब्ध कराई थी उस चाय का स्तर सही नहीं था और वो ठंडी थी। अधिकारी से 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत ना होने की स्थिति पर एक पक्षीय कार्यवाही की बात कही गई है.CM Shivraj Singh Chauhan

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा हाल ही में खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद दोनों कटनी के लिए रवाना हो गए थे। इस दौरान सभी को चाय परोसा गया था। बता दें ठंडी चाय देने के मामले में यह नोटिस राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी ने जारी किया है.
कांग्रेस ने शिवराज और बीजेपी पर किया कटाक्ष
संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी होने के बाद कांग्रेस ने नोटिस को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान बल्कि बीजेपी पर भी कटाक्ष किया है कांग्रेश ने शिवराज सिंह से पूछा कि मामा जी चाय वाले से इतनी नफरत क्यों पुराने मामलों को उठाते हुए लिखा कि इंदौर में सीएम को ठंडा खाना परोसने पर अधिकारी को निलंबित करने. सीधी के गेस्ट हाउस में सीएम को मच्छर काटने पर गेस्ट प्रभारी इंजीनियर पर भी इसी तरह की गाज गिरी थी हालांकि मामला सामने आने पर कुछ ही देर बाद कलेक्टर ने इसे निरस्त कर दिया है.