Monday, April 15, 2024
HomeMadhya PradeshShivraj Singh की लोकप्रियता का पैमाना तय करेंगे नगरी निकाय चुनाव, CM...

Shivraj Singh की लोकप्रियता का पैमाना तय करेंगे नगरी निकाय चुनाव, CM के इस दौरे में नहीं दिख रहा लोगों में उत्साह

- Advertisement -

Shivraj Singh : Urban body elections will decide the scale of popularity of Shivraj Singh, people are not showing enthusiasm in this visit of CM

Shivraj Singh : Urban body elections will decide – इस बार Shivraj Singh सिंह के आने पर लोगों में वह उत्साह नहीं दिखा जो अमूमन देखा जाता है. इससे अंदाजा लगा रहे हैं. कि क्या सीएम शिवराज की लोकप्रियता में कमी आई है हालाकी इस बात की पुष्टि नगरी निकाय चुनावों के परिणामों के बाद जरूर हो जाएगा. Shivraj Singh

यह भी देखियें –Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल

Shivraj Singh की लोकप्रियता का पैमाना तय करेंगे नगरी निकाय चुनाव, CM के इस दौरे में नहीं दिख रहा लोगों में उत्साह
photo by google

सिंगरौली – नगरीय निकाय चुनाव के मतदान को महज 5 दिन और बचे हैं ऐसे में पार्टियां अपनी पूरी ताकत प्रचार प्रसार में झोंक दी है इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान का सिंगरौली दौरा है .वह आज शाम 5:00 बजे मोरवा के एनसीएल ग्राउंड पहुंचेंगे. मोरवा से  सीएम का रोड शो शुरू होगा जो मोरबा के मुख्य मार्गों से होते हुए जयंत, निगाही ,नवानगर ,माजन मोड़,बिलौजी, मस्जिद तिराहा होते हुए विंध्य नगर में खत्म होगा लेकिन इस बार सीएम शिवराज सिंह के आने पर लोगों में वह उत्साह नहीं दिखा जो अमूमन देखा जाता है. Shivraj Singh

- Advertisement -


बता दें कि शिवराज के राज्य में सिंगरौली जिले को समस्याओं से जूझना पड़ा है यहां के लोग प्रदूषण शुद्ध जल सीवरेज सड़क बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं जबकि नगर निगम में भाजपा का ही महापौर था बावजूद उनका दावा है कि उनके खिलाफ कोई विरोधी लहर नहीं है. इसका सबूत भी है कि वह लगातार चौथी बार जीतकर मुख्यमंत्री बने हैं. अब अगर वास्तव में चंद्र प्रताप विश्वकर्मा महापौर सीट पर विजय हासिल करते हैं तो निश्चित तौर पर इसे शिवराज सिंह चौहान की जीत मानी जाएगी और यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ा संकेत होगा. Shivraj Singh

यह भी देखियें – Esha Gupta समुद्र किनारे टू-पीस पहन बनी जलपरी ,36 की उम्र में बोल्डनेस का लगाया तड़का,देखें

Shivraj Singh की लोकप्रियता का पैमाना तय करेंगे नगरी निकाय चुनाव, CM के इस दौरे में नहीं दिख रहा लोगों में उत्साह
photo by google

नगर निगम की अव्यवस्थाओं से लोग नाराज

विश्लेषक और राजनीतिक लोग ये दावा करते हैं कि बीजेपी इस बार नगरी निकाय में चुनाव हार सकती है. तर्क यह दिया जा रहा है कि नगर निगम में भाजपा को 5 साल पूरे हो गए हैं लेकिन अभी भी व्यवस्था म कुछ खास सुधार नहीं हुए हैं आज भी लोगों को मीठा पानी नहीं मिल पाया है तो वही सीवरेज के काम में इस कदर भ्रष्टाचार हुआ कि आज तक यह योजना जमीन पर नहीं उतर पाई वहीं इसी सीवरेज से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसका खामियाजा इस चुनाव पर देखा जा सकता है. Shivraj Singh

टिकट बंटवारे पर भी भाजपा तीन धड़ो पर बटा


राजनीतिक लोगों का दावा है कि सिंगरौली जिले में बहुसंख्यक समाज साहू और ब्राह्मण हैं इन्हें दोनों समाज के लोगों ने दावेदारी की थी लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने इन दावों को खारिज करते हुए महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिया जिसके बाद से बहुसंख्यक समाज नाराज चल रहा है कहा जा रहा है. कि भाजपा में रहते हुए यह दोनों बहुसंख्यक समाज भितरघात करेंगे और भाजपा प्रत्याशी को हराकर अपने आक्रोश का बदला लेंगे हालांकि भाजपा डैमेज कंट्रोल करने के लिए मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक जिले में पहुंच रहे हैं लेकिन देखने वाली बात होगी की यह बड़े नेता पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को कैसे संतुष्ट करते हैं. Shivraj Singh

यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

Shivraj Singh की लोकप्रियता का पैमाना तय करेंगे नगरी निकाय चुनाव, CM के इस दौरे में नहीं दिख रहा लोगों में उत्साह
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular