Sunday, April 14, 2024
HomeMadhya Pradeshshivraj सरकार ने महिला IAS अफसर को किया बर्खास्त,यह रही बड़ी वजह

shivraj सरकार ने महिला IAS अफसर को किया बर्खास्त,यह रही बड़ी वजह

- Advertisement -

shivraj: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने लगभग तीन साल से गायब एक महिला आईएएस (IAS) अफसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. रानी बंसल बागली ( Rani Bansal Bagli ) एसडीएम रहते हुए 2019 से शासन को बिना सूचना दिए छुट्टी पर थीं. जिस वजह से सरकार ने उन्हें नौकरी से हटा दिया. यह खबर न केवल मध्यप्रदेश में बल्कि पूरे देश की मीडिया ( country’s media ) की सुर्खियों में हैं.

- Advertisement -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘सस्पेंड ऑन द स्पॉट’ अभियान लगातार जारी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो अच्छा काम करेंगे उनका सम्मान होगा। जो गड़बड़ी करेंगे उन पर किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी सीधें कार्रवाई होगी। अब शिवराज सरकार ने 3 साल से गायब महिला आईएएस अधिकारी रानी बंसल की सेवा है समाप्त कर दी है. रानी बंसल बागली एसडीम रहते हुए 2019 से ही छुट्टी पर हैं. उन्होंने अपने छुट्टी पर जाने की सूचना भी शासन को नहीं दी थी. shivraj

बता दें कि रानी बंसल मध्य प्रदेश कैडर के 2015 बैच की अफसर है वह बिना शासन को बताएं छुट्टी पर चली गई थी. ऐसे में मध्यप्रदेश शासन के दायित्वों का निर्वहन न करने पर यह सख्त कदम उठाया गया है शासन ने आईएएस रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी हैं और पद से हटाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.आईएएस रानी बंसल मध्य की पोस्टिंग बागली एसडीएम के पद पर थी लेकिन साल 2019 में वो बिना बताए गायब चल रही थीं.वह छुट्टी में जाने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को नहीं दी थी. उन्होंने अचानक से SDM दफ्तर जाना बंद कर दिया था. 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्नेशन (स्वत: त्यागपत्र) के जरिए रानी बंसल को नौकरी से हटाने के आदेश जारी कर दिए. कहा जा रहा है कि एमपी सरकार ने पहली बार किसी IAS अफसर के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाया है. एमपी में डीम्ड रेसिग्नेशन का यह पहला केस है. 

रानी बंसल ने भोपाल की आरजीपीवी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन ( Graduation in Engineering from RGPV ) किया था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कैंपस सिलेक्शन हुआ लेकिन वह अपने इस कैंपस सलेक्शन से संतुष्ट नहीं थी. उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी और यूपीएससी परीक्षा ( upsc exam ) में उन्होंने 64वीं रैंक हासिल की थी. रानी बंसल के पिता भोपाल में मेडिकल स्टोर संचालक हैं. वह एक सामान्य परिवार से बिलॉन्ग करती हैं हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह बिना बताए क्यों छुट्टियों में चली गई. shivraj

यह भी पढ़े — viral video: ढोढिया में है 32gb रैम, ऐसे हो गया खुलासा

यह भी पढ़े — Nikki Tamboli Fitness Secret: इस हसीना का कर्वी फिगर देख पिघलने लगता है दिल! एक्ट्रेस रात को करती है यह काम

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular