Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshShivraj सरकार योजनाओं का लाभ देने में हो रही विफल-अमित द्विवेदी 

Shivraj सरकार योजनाओं का लाभ देने में हो रही विफल-अमित द्विवेदी 

- Advertisement -
- Advertisement -

-posted by sanjay shah

Shivraj: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सिंगरौली गांधी चौपाल(gandhi chaupal) के जिला समन्वय अमित द्विवेदी के द्वारा सिंगरौली विधानसभा के नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 प्रधानमंत्री आवासीय कॉलोनी में गांधी (gandhi chaupal) चौपाल का आयोजन किया गया था। गांधी चौपाल के आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह (renu shah) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चौपाल के जिला प्रभारी अमित द्विवेदी ने की.

आयोजित गांधी चौपाल में पूर्व महापौर श्रीमती रेनू साह ने कहा कि कांग्रेश वादाखिलाफी की राजनीति नहीं करती है हमेशा जनता के हित में कार्य कांग्रेश के द्वारा किया गया है प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) के द्वारा मध्य प्रदेश की जनता के हित के लिए सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश (madhyapradesh) सरकार जनता के हित में कार्य कर सकें. Shivraj

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांधी चौपाल के जिला समन्वय अमित द्विवेदी ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है महंगाई चरम सीमा पर बढ़ गई है बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहा है भाजपा सरकार के द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल रहा है साथ ही योजनाएं जमीनी स्तर पर कार्य नहीं कर रही है सिर्फ अफसरशाही प्रदेशभर में हावी है आम जनता त्रस्त हो चुकी है। कोई लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. Shivraj

श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से नौकरशाही इस कदर बढ़ चुकी है कि जनता परेशान है जनता का कोई कार्य नहीं हो रहा है इसलिए अब हम सब को एकजुट होना जरूरी है. Shivraj

उक्त अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक साह ,नगर निगम के वार्ड 45 के पार्षद राम गोपाल पाल , वार्ड 20 के पार्षद शत्रुघ्न लाल शाह, पूर्व पार्षद व महामंत्री सुदामा साकेत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मकसूद रजा, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस के प्रवीण सिंह चौहान, मनोज शाह उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस, युवा साथी सोनू शेख, आयोजक ब्लॉक महिला अध्यक्ष सुषमा वर्मा , प्रधानमंत्री आवास में रहवासी समिति के सदस्य व पदाधिकारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव,रवि वर्मा ,फते बहादुर सिंह, त्रिभुवन सिंह ,मिराज खान, संतोष सिंह, श्रीनाथ सोनी , रंजीत शर्मा ,शंकर प्रताप ,बबीता सिंह ,संध्या प्रजापति ,सुधा सोनी, रेखा कुशवाहा, श्यामा विश्वकर्मा, ललिता , सुनीता देवी सिंह, चांद मुन्नी भारी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे. Shivraj

यह भी पढ़े — Mp news: पूर्व CM तीरथ सिंह रावत ने कहा था बिना कमीशन दिए कुछ नहीं होता है,’ सिंगरौली में खूनी संघर्ष और वकील का…

यह भी पढ़े — Singrauli news: दो गांजा तस्करों को 2 मांह के कठोर करावास की सजा,5-5 हजार का जुर्माना,जिले के विशेष न्यायालय का फैसला

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular