Sunday, April 14, 2024
HomeMadhya PradeshShivpuri News: इटली की मधुमक्खियों से गुलजार हो रहा शिवपुरी, 40 दिन...

Shivpuri News: इटली की मधुमक्खियों से गुलजार हो रहा शिवपुरी, 40 दिन में 70 क्विंटल शहद का उत्पादन

- Advertisement -

Shivpuri News: शिवपुरी। इटली की मधुमक्खियों से शिवपुरी जिला गुलजार (guljar) हो रहा है, इटली की मधुमक्खियां शिवपुरी(shivpuri) के फूलों से सहज बना रही हैं, सीजन खत्म होने पर ले जाती है,मधुमक्खियां और 40 दिन में 70 क्विंटल उत्पादन शहद का किया जा रहा है, खेत (khet) के किनारे बॉक्स (box) बनाकर मधुमक्खियों से शहद निकालने का कार्य किया जा रहा है.

- Advertisement -

बताया जाता है कि शिवपुरी जिले में पोहरी के रोड के किनारे खेतों में सहज के बाद लगा दिए गए हैं,जहां इटली की मधुमक्खियां शिवपुरी के फूलों का रस तू स्तर शहर बना रही हैं, बताया जाता है कि पोहरी रोड पर खेतों के किनारे इन दिनों शहद की जबरदस्त कार्य किया जा रहा है, शहर को मधुमक्खी पालन बिहार लेकर जाएगा बताया जाता है कि 40 दिन में बॉक्स में लगे शब्दों में लगभग 70 क्विंटल शहर बनाया जाता है, फूलों का सीजन खत्म होने के बाद बॉक्स के साथ मधुमक्खियों को लेकर दूसरी जगह रवाना होंगे. Shivpuri News

बताया जाता है कि बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मुन्ना कुमार और शेखर ने पिछले 20 दिन से शिवपुरी के पोहरी सड़क के किनारे खेतों के पास जो खाली जगह पड़ी है, उसमें शहद बनाने वाले 500 बॉक्स लगाए गए हैं, जनता से बचने के लिए फुल कपड़े पहनने के साथ ही चेहरे पर जाली वाली कैप लगाकर मुन्ना कुमार और शेखर ने इटली की मधुमक्खियों से सहज बनाने का काम कर रहा है, इन मधुमक्खियां शहद बनाती है और भारतीय होकर इटली की है, जिन्हें हम साथ लाए हैं, इस सीजन में सरसों पैदा होता है फूलों वाले खेतों के पास हम ने बाग लगाए हैं। आगे मुन्ना कुमार ने बताया कि मधुमक्खियों व बॉक्स लेकर पूरे साल देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग सीजन में घूमते हैं, इस सीजन में मध्यप्रदेश के शिवपुरी ग्वालियर याद भिंड मुरैना क्षेत्र में शहर का यह प्लांट लगाया जाता है. Shivpuri News

यह भी पढ़ें — Shivpuri Accident News: शिवपुरी सड़क हादसे में दादी-नाती सहित तीन की मौत, सात घायल

यह भी पढ़ें — jyotiraditya scindia game may over: जीवाजी क्लब पर छापा,BJP कतर रही ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ?

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular