Friday, March 29, 2024
HomeBusinessShiv Nadar भारतीय दानवीरों में टॉप पर: रोज 3 करोड़ करते हैं दान;...

Shiv Nadar भारतीय दानवीरों में टॉप पर: रोज 3 करोड़ करते हैं दान; प्रेमजी , अंबानी और अडानी को छोड़ा पीछे 

- Advertisement -
- Advertisement -

Shiv Nadar tops Indian donors donates 3 crores daily; Leaving Premji, Ambani and Adani behind

Shiv Nadar : इस लिस्ट में सिर्फ वे लोग शामिल हैं. जिन्होंने पिछले एक साल में 5 करोड़ या इससे ज्यादा का दान दिया है. पिछले 4 वर्षों में दानदाताओं की संख्या में 116% की बढ़ोत्तरी हुई है.

Shiv Nadar : देश में सबसे अधिक दान करने वाले व्यवसायियों की लिस्ट जारी की गई है. उसके ऊपर आईटी कंपनी एचसीएल टेक के फाउंडर शिव नादर हैं. शिव नादर ने एक साल में 1,161 करोड़ रुपये का दान दिया. EdelGive Hurun India Philanthropy List 2022 ने गुरुवार को इसकी जानकारी जारी की.

शिव नादर हर दिन 3 करोड़ रुपये दान करते हैं
रिपोर्ट के अनुसार 77 साल के शिव नादर रोजाना तीन करोड़ रुपये डोनेट करते हैं. इसके लिए उन्हें ‘भारत के सबसे उदार व्यक्ति’ का खिताब मिला. दूसरे नंबर पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं. अजीम प्रेमजी पिछले दो साल से टॉप पर थे. हालांकि, इस साल यह दूसरे स्थान पर खिसक गया. वह सालाना 484 करोड़ रुपये दान करते हैं. Shiv Nadar

देश के सबसे अमीर दानदाताओं की सूची के पीछे

वहीं, विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2022 में दूसरे नंबर पर थे. अजीम प्रेमजी ने पिछले एक साल में 484 करोड़ रुपये का दान दिया है. इस तरह प्रेमजी ने प्रतिदिन तक़रीबन 1 करोड़ 32 लाख टका दान किया. Shiv Nadar

डोनर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं. मुकेश अंबानी ने पिछले 1 साल में 411 करोड़ रुपये का दान दिया है. यानी मुकेश अंबानी हर दिन करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपये दान कर चुके हैं. दानदाताओं की सूची में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला चौथे स्थान पर हैं. Shiv Nadar

उन्होंने पिछले 1 साल में 242 करोड़ रुपये का दान दिया है. भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी इस सूची में सातवें स्थान पर हैं और उन्होंने पिछले 1 साल में 190 करोड़ रुपये का दान दिया है. जिसे कोई सामान्य आंकड़ा नहीं माना जा रहा हैं.

हुरुन इंडिया के एमडी और प्रिंसिपल रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, ‘पिछले 5 सालों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा देने वाले डोनर्स की संख्या 2 से बढ़कर 15 हो गई है और 50 करोड़ रुपये से ऊपर के डोनर्स की संख्या 5 से बढ़कर 5 हो गई है. 20 is भारत की धन सृजन क्षमता को ध्यान में रखते हुए और यह मानते हुए कि वे अरबपति बनते रहेंगे, मुझे आशा है. कि यह संख्या अगले 5 सालो में बढ़ेगी. Shiv Nadar

एक साल में कम से कम दोगुना।” हम आपको बता दें कि पिछला साल सदी की सबसे बड़ी दानदाताओं की सूची में आया था, जिसमें जमशेदजी टाटा पहले नंबर पर थे.

इस लिस्ट में सिर्फ वे लोग शामिल हैं. जिन्होंने पिछले एक साल में 5 करोड़ या इससे ज्यादा का दान दिया है. पिछले चार सालो में 10 करोड़ से अधिक दान करने वालों की संख्या में 116% की बढ़ी हुई है, जो 2018 में 37 से बढ़कर अब 80 हो गई है. जो एक असामान्य आंकड़ा हैं. Shiv Nadar

यह भी पढ़े — Aishwarya Rai ने अभिषेक बच्चन से पहले की थी इससे शादी? जानिए ये

यह भी पढ़े — Porn star सनी लियोन को आज भी बॉलीवुड में नहीं मिलती इज्जत , पति

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular