Shajapur News Water effigy built due to the possibility of rain, Ravana’s effigy will burn with smoke as soon as Lord Rama shoots arrows
Shajapur News : शाजापुर। स्टेडियन ग्राउंड में 61 फीट के रावण के पुतले का दहन भगवान राम के तीर से होगा। जैसे ही भगवान राम के रुप धारण किए युवा धनुष से तीर छोड़ेगा। रावणका पुतला धूं-धूं कर जल उठेगा और एक बार फिर असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव मानाया जाएगा.
Shajapur News : रावण दहन आयोजन के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. जिन्हें मंगलवार को स्टेडियम में अंतिम रुप दिया गया. रावण का पुतला खड़ा कर दिया गया है।. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से वैरिकेडिंग आदि भी कर दी गई है.
आज रात एबी रोड स्टेडियम ग्राउंट पर धूमधाम से रावण दहन होगा। बीते वर्ष कोरोना का कहर कम था किंतु संक्रमण की संभावनाओं के कारण त्योहार पर्व प्रतिबंधों के बीच मनाए गए। इस बार कोरोना का कहर नही है और सभी त्योहार पूर्ण उत्साह और परंपरा के अनुसार मनाए जा रहे हैं. Shajapur News

दो साल बाद आज दशहरे उत्सव और रावण दहन का उत्साह पहले की तरह देखने को मिलेगा। न कोरोना का डर है और न ही प्रतिबंधों की बंदिश। स्थानीय स्टेडियम मैदान पर रावण का पुतला खड़ा किया जा चुका है। यहां पर आकर्षक लाइटिंग भी की गई है. Shajapur News

परंपरा अनुसार स्थानीय श्रीकृष्ण व्यायामशाला में अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम की पूजन, आरती के बाद राम दरबार शोभायात्रा के रूप में स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां परंपरा अनुसार जिलाधीश एवं एसपी द्वारा पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। पांच अक्टूबर शाम को धानमंड़ी स्थित श्रीकृष्ण व्यायाम शाला से राम दरबार की शोभायात्रा निकाली जाएगी. Shajapur News
शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए स्टेडियम मैदान पर पहुंचेगी। वहां पर शाम सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे उदबोधन, आतिशबाजी आदि का कार्यक्रम होगा। अतिथियों द्वारा शमी पूजन के पश्चात रावण के पुतले का दहन होगा.Shajapur News
यह भी पढ़े — Rekha : ओम पुरी कुर्सी में बैठ रेखा के साथ सेक्स में हो गए थे चूर, हालत हो गई थी खराब, देखे विडिओ


