Satna News : आरोपित ने एडीजे नेमप्लेट दिखाकर पुलिस को धमकाने की कोशिश की
illicit liquor smuggling – मध्य प्रदेश(madhyapradesh) के सतना जिले में अवैध शराब की तस्करी का बोलबाला है. ज्ञात हो कि सतना(satna) में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार को 162 लीटर अवैध शराब(sharaab) के साथ जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तथा इस पर कार्यवाही भी की जा रही हैं.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार नागौर पुलिस(nagaur police) को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंगपुर मोड़(singpur mod) से एक वाहन में कहीं अवैध शराब भेजी जा रही है, पुलिस(police) ने मौके पर पहुंचकर एडीजे एडीजे ऑल्टो कार(alto car) की नंबर प्लेट एमपी 33 सी को जाम कर दिया. 0872 जब कार को रोका गया और तलाशी ली गई तो उस समय कार में सवार चालक ने एडीजे नेम प्लेट दिखाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन एडीजे के बारे में अधिक जानकारी मांगने पर चालक भ्रमित हो गया. Satna News

पुलिस ने 162 लीटर शराब जब्त
तभी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और कार की तलाशी लेने के बाद पुलिस को कार की डिक्की में महुआ से बनी देसी शराब से भरा ब्लैडर मिला. वहीं पुलिस ने परिवहन विभाग की साइट पर वाहन के नंबर की तलाशी ली तो वह रमाकांत बागरी निवासी रहिकवारा नागौद के नाम से पंजीकृत मिली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. और आरोपी पर कई धाराएं भी लगायी गयी हैं. Satna News