Satna crime news : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ(rpf) की वर्दी में एक नकली सब इंस्पेक्टर(si) को गिरफ्तार किया गया है. नकली एसआई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी (thagi) जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
Satna crime news : सतना : पैसा कमाने के लिए बेरोजगार इस समय किसी भी हद से गुजरने में जरा भी परहेज(parhej) नहीं कर रही हैं चाहे काम कानूनी हो या गैरकानूनी किसी भी कीमत पर पैसा जरूरत कमाना चाहता है.ताजा मामला सतना की रेलवे स्टेशन परिसर(railway station parisar) में देखने को मिला है जहां जीआरपी की नकली वर्दी पहने मैं होती गांव का एक बेरोजगार अंकित साकेत रेलवे की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से पैसे वसूल रहा था और एक बेरोजगार को रेल्वे का नियुक्ति पत्र सौप रहा था.
जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति हमेशा ही रेलवे सुविधाओं का फ्री में लाभ उठाने के लिए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर घूमा करता था. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की वर्दी में एक नकली सब इंस्पेक्टर पकड़ाया है. प्लेटफॉर्म पर घूमने के दौरान आरपीएफ ने उन्हें पकड़ा है. व्यक्ति की पहचान एएसआई अंकित साकेत के रूप में हुई है. Satna crime news
वह लोगों में धौंस से जमाता था. रेलवे में एसी, स्लीपर के साथ-साथ सामान्य कोच में बेरोकटोक यह व्यक्ति सफर करता था और रेलवे की सुविधाओं का लाभ ले रहा था. कड़ी पूछताछ के दौरान कि वह मूल रूप से रीवा गांव का रहने वाला हैं. व्यक्ति की पहचान अंकित साकेत के रूप में हुई है. रेल प्रशासन की मानें तो पिछले एक वर्ष से रेलवे को यह व्यक्ति फर्जी आरपीएफ बनकर चुना लगा रहा था. Satna crime news
नकली वर्दी पहन करता था ठगी

रेलवे स्टेशन परिसर में नकली वर्दी पहनकर एक युवक बेरोजगार युवाओं को रेलवे में नौकरी देने दिलाने के नाम पर ठगी का गोरखधंधा करता था, ठगी के शिकार बेरोजगार ने उसे देखते ही असली पुलिस को फोन कर दिया, पुलिस मौके पर पहुंचकर GRP के नकली ASI को दबोच लिया, पूछताछ के बाद हिरसत में लेकर GRP चौकी के हवाले कर दिया, GRP नकली पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. Satna crime news

नकली पुलिसकर्मी को देखते ही ठगी के शिकार एक बेरोजगार ने असली पुलिस को फोन कर दिया, सिटी कोतवाली के दो आरक्षक मौके पर पहुंचे और नकली सहायक सब इंस्पेक्टर को दबोच लिया, नकली पुलिसकर्मी की किस्मत खराब होने से असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया, पूछताछ करने पर असलियत सामने आ गई, असली पुलिस नकली पुलिसकर्मी को हिरासत में लेकर जीआरपी चौकी पहुंचे और उसे सौंप दिया.
खबर मिलते ही नकली पुलिसकर्मी की ठगी के शिकार कई बेरोजगार जीआरपी पहुंच गए और अपनी अपनी व्यथा सुनाई, शिकार युवाओं ने नकली एएसआई अंकित साकेत के खिलाफ न सिर्फ शिकायत दर्ज कराई बल्कि उसके खिलाफ बयान भी दिया, GRP ने फिलहाल नकली एएसआई के खिलाफ मामला कायम नहीं किया है, ठगी के शिकार अभी केवल मैहर नकतारा निवासी देवेन्द्र चौधरी और अतुल चौधरी ही सामने आए है, पुलिस हिरासत में पूछताछ में ठगी के शिकार अन्य युवाओं को GRP तलाश रही है, GRP मामला कायम करने के बाद मामले में बयान देने की बात कह रही है. Satna crime news