Sunday, April 14, 2024
HomeBusinessSaree Styling Tips : मेहंदी फंक्शन में पहनें पिंक कलर की साड़ी,...

Saree Styling Tips : मेहंदी फंक्शन में पहनें पिंक कलर की साड़ी, कातिल लुक देखकर रुक जाएंगी देखने वालों की धड़कन

- Advertisement -

Saree Styling Tips : मेहंदी फंक्शन में ज्यादातर लड़कियों या फिर महिलाओं को बेहतर लुक को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रहती है उन्हें लगता(They think so) है कि कैसे खुद को औरों (myself and others) से अलग अलग रखें. ऐसे में आज हम आपको खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे आउटफिट को स्टाइल तरीके (style methods) से कैरी करने की जानकारी देंगे. जिसमें आप पार्टी में अपना जलवा बिखेर पाएंगी.

- Advertisement -

हम सभी को मॉडर्न  ( modern)और स्टाइलिश   (stylish) दिखना पसंद है।  इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करने से भी नहीं कतराते हैं।  आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (bollywood actress) अपने लेटेस्ट लुक्स सोशल मीडिया ( latest look social media)पर शेयर करती रहती हैं।  हाल ही में लॉन्च हुई मृणाल ठाकुर साड़ी लुक दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है।आपको बता दें कि अगर आप अपने प्री वेडिंग फंक्शन  (pre wedding function (के लिए आउटफिट की तलाश में हैं तो यह साड़ी आपके मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट (perfect)रहेगी।  तो आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे स्टाइल (style) कर सकती हैं. Saree Styling Tips

पोशाक

Saree Styling Tips : मेहंदी फंक्शन में पहनें पिंक कलर की साड़ी, कातिल लुक देखकर रुक जाएंगी देखने वालों की धड़कन
photo by google

बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है।  इसमें गोल्डन कलर की एम्ब्रॉयडरी भी की गई है।  ऐसी ही साड़ियां आपको बाजार में 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये के आसपास आसानी से मिल सकती हैं।  आपको बता दें कि ऐसी साड़ी हर बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट होती है, लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं तो आप ब्लाउज के लिए फुल स्लीव्स ब्लाउज चुन सकती हैं।  साथ ही बैकलेस ब्लाउज(backless blouse) से लुक को अट्रैक्टिव( attractive) बना सकती हैं. Saree Styling Tips

जेवर

Saree Styling Tips : मेहंदी फंक्शन में पहनें पिंक कलर की साड़ी, कातिल लुक देखकर रुक जाएंगी देखने वालों की धड़कन
photo by google

आप इस तरह की साड़ी के साथ बीडेड चोकर सेट ट्राई कर सकती हैं।  अगर आप चोकर नहीं कैरी करना चाहती हैं तो हैवी ईयररिंग्स( earrings) ही स्टाइल ( style)कर सकती हैं।  ज्वैलरी के लिए भी आप कुंदन वर्क चुनें।  इसके अलावा आप ग्रीन कलर (green color)की जूलरी पिंक कलर( Jellwelry pink color) के साथ ही चुनें।  ऐसा करने से आपका मेहंदी लुक खूबसूरत और स्टाइलिश (style)नजर आएगा।

 श्रृंगार

Saree Styling Tips : मेहंदी फंक्शन में पहनें पिंक कलर की साड़ी, कातिल लुक देखकर रुक जाएंगी देखने वालों की धड़कन
photo by google

अगर आउटफिट का कलर काफी लाउड है तो आपको मेकअप के लिए सटल और सोबर लुक चुनना चाहिए।  इसके लिए आप नो मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं।  साथ ही अगर आपको फ्रेश और डेवी मेकअप पसंद है या दिन में फंक्शन है तो आप ग्लॉसी पिंक कलर का मेकअप लुक  (makeup look)भी चुन सकती हैं।  ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

केश

इस तरह के आउटफिट(outfit) के साथ आप अपने बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल से लेकर बन हेयर स्टाइल तक चुन सकती हैं।  आपको बता दें कि अगर आप ओपन हेयरस्टाइल चुन रही हैं तो आप फ्रंट चोटी या ट्विस्टिंग चोटी चुन सकती हैं।  वहीं अगर आपको बन हेयरस्टाइल पसंद(You like the bun hairstyle) है तो स्लीक स्टाइल चुनें और इसे बैंग्स की लेयर्स से सजाएं।  साथ ही अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो मेसी बन हेयरस्टाइल  (hairstyle)चुन सकती हैं।

इन तस्वीरों में मृणाल ठाकुर ने गुलाबी रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है।  शीयर सिल्क पिंक साड़ी पर सिल्वर सिल्क के धागों से वर्क किया गया है।  सिल्वर जरी पार्टन ने भी इस साड़ी की खूबसूरती बढ़ा दी है।

शीयर सिल्क पिंक साड़ी को मैचिंग पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया है. इस पर हैवी एम्बेलिशमेंट और सिल्वर रेशम के धागों का काम किया गया है. ब्लाउज में स्लीवलेस डिटेल्स(Sleeveless details) और प्लंजिंग नेकलाइन है.

मृणाल का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद (His fans like it a lot) आ रहा है. इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों को बन में बांधकर फूलों का गजरा लगा सकती हैं. इस तरह की साड़ी में आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular